अब तक मिल चुके 129 पाजीटिव
उरई। जनपद में कोरोना थमने का नाम नहीं ले रहा है। शुक्रवार को पत्रकार सहित आधा दर्जन लोगों की रिपोर्ट कोरोना संक्रमित आने से कुल मरीजों की संख्या 129 हो गई है।
जिले के ग्रामीण क्षेत्रों से कोरोना संक्रमित मिलने के बाद एक बार फिर कोरोना शहर की ओर बढऩे लगा है। पिछले चार दिनों से लगातार उरई में मरीजों में इजाफा होने से प्रशासन की मुश्किलें बढ गई हैं। जिले में कोंच व कालपी हाट स्पाट बना हुआ था। पिछले दिनों उरई में कोरोना मरीजों की संख्या में काफी गिरावट देखी गई थी लेकिन चार दिनों से लगातार उरई में मरीजों की संख्या बढऩे से प्रशासन में खलबली मच गई है। यहां तक कि एक दैनिक समाचार पत्र के जिला संवाददाता भी कोरोना संक्रमित मिलने से पत्रकार खेमा सकते में है। शुक्रवार को पत्रकार सहित आधा दर्जन लोगों की रिपोर्ट कोरोना पाजीटिव आई है। अब जनपद कुल केस 129 हो गए हैं जिसमें 54 ठीक होकर घर पहुंच गए तथा छह लोगों की मृत्यु हुई है। एक्टिव केस 69 हैं जिनका इलाज किया जा रहा है।
–
कालपी में एक और व्यक्ति कोरोना पाजीटिव मिला
कालपी। नगर के मोहल्ला कागजीपुरा में एक व्यक्ति की कोरोना पाजीटिव रिपोर्ट आने पर तहसीलदार व नगर पालिका व स्वास्थ्य विभाग के लोग मौके पर पहुंचे तथा एरिया को सेनेटाइज कर हाट स्पाट घोषित कर सील किया तथा कांटेक्ट ट्रेसिंग की गई। ज्ञात हो कि शुक्रवार को नगर के मोहल्ला कागजीपुरा में एक व्यक्ति की कोरोना पाजीटिव रिपोर्ट आने पर नगर में कोरोना संक्रमितों की संख्या अ_ारह हो गई है। जानकारी के अनुसार नई बस्ती निवासी कोरोना संक्रमित युवक के संपर्क में आए कागजीपुरा निवासी व्यक्ति की रिपोर्ट आज कोरोना पाजिटिव आने के बाद उस एरिया को सील कर दिया गया। बताया जाता है कि वह महेवा मार्केट में एक सैलून की दुकान में बाल कटिंग का काम करता है। जैसे ही कागजीपुरा के युवक की कोरोना पाजीटिव रिपोर्ट आई वह तत्काल तहसीलदार शशिविंद द्विवेदी व नगर पालिका के आरआई रामभवन,शिशुपाल सिंह व सीएचसी कालपी के हरिचरन के साथ मौके पर पहुंचे तथा एरिया को सेनेटराइज कराया तथा एरिया को सील कर युवक के संपर्क में आए करीब डेढ़ दर्जन लोगों को जांच के लिए भेजे जाने की कार्रवाई की जा रही है।






Leave a comment