
उरई। शहर कोतवाली के अंतर्गत मोहल्ला बघौरा स्थित घर में हुई चोरी के मामले में जेल चौकी पुलिस ने मुकदमा दर्ज होने से चौबीस घंटे के भीतर ही सामान बरामद करते हुए एक चोर को पकड़ लिया जबकि दूसरा चोर अभी पुलिस की गिरफ्त से दूर बताया गया है। जल्द ही उसकी भी गिरफ्तारी की जाएगी।
खुलासा करते हुए नगर क्षेत्राधिकारी संतोष कुमार सिंह ने बताया कि कोतवाली के अंतर्गत मोहल्ला बघौरा स्थित वसीम खान पुत्र नसीर खान के घर में विगत 1 व 2 जून की मध्य रात्रि में चोरी हो गई थी जिस पर वसीम खान ने इसकी सूचना कोतवाली प्रभारी शिवगोपाल वर्मा को दी थी जिसकी जांच के उपरांत बीती 18 जून को चोरी की घटना में मुकदमा दर्ज कर जांच जेल चौकी इंचार्ज विजय द्विवेदी और हलका इंचार्ज मंसूर अंसारी को दी गई जिस पर जेल चौकी इंचार्ज विजय द्विवेदी और हलका चौकी इंचार्ज मंसूर अंसारी ने मुकदमा दर्ज होने के चौबीस घंटे के भीतर ही एक चोर को जालौन बाईपास से गिरफ्तार कर लिया जिसकी निशानदेही पर पुलिस ने चोरी गई एलईडी और सेटअप बाक्स भी बरामद कर लिया। पुलिस के अनुसार पकड़े गए चोर का नाम विकास उर्फ टाइगर निवासी ग्राम जगतपुरा थाना चुर्खी बताया गया है। वहीं फरार चोर का नाम जयप्रकाश दोहरे निवासी ग्राम हिम्मतपुरा थाना सिरसा कलार बताया गया जिसकी गिरफ्तारी के प्रयास पुलिस ने तेज कर दिए गए हैं। फिलहाल जेल चौकी पुलिस ने पकड़े गए चोर को जेल भेजने की कार्रवाई की है। गिरफ्तार करने वालों में चौकी इंचार्ज के साथ कांस्टेबिल शकील और हेड कांस्टेबिल आलिक कुमार तिवारी रहे।






Leave a comment