
उरई| शहर सिनेमा और गांव कस्बों की प्रतिभाओं को एक मंच पर समेट लाने वाले कोंच ऑनलाइन अंतराष्ट्रीय फ़िल्म फेस्टिवल का शुभारंभ आज यानि 20 जून से होगा। यह आयोजन कोंच फ़िल्म फेस्टिवल के पेज एवं अन्य माध्यमों से होगा। इस फेस्टिवल में उरई निवासी अभिनेता मानसिंह करामाती बतौर सेशन गेस्ट प्रतिभाग कर करामाती की करामात नाम से आयोजित सेशन में नए फ़िल्म मेकर्स एवं प्रतिभाओं को सिनेमा शूटिंग से रिलेटेड जरूरी टिप्स देंगे
फेस्टिवल के बारे में बताते हुए उन्होंने बताया गया कि इस वृहद फ़िल्म फेस्टिवल का आयोजन महज 24 वर्षीय युवा पारसमणि अग्रवाल कर रहे है। जो सबसे छोटे उम्र के फ़िल्म फेस्टिवल आयोजकों में से एक होंगे। इस फ़िल्म फेस्टिवल में एक हजार से डेढ़ हजार लोगों की सक्रिय सहभागिता ने फेस्टिवल को बढ़ा रूप प्रदान कर दिया जबकि डिजिटल रूप से हो रहे इस आयोजन के हजारों लोग साक्षी बनेंगे।
उन्होंने बताया कि फेस्टिवल के पहले दिन का शुभारंभ सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ फ़िल्म जबरिया जोड़ी, आयुष्मान खुराना के साथ फ़िल्म आर्टिकल 15, अक्षय कुमार की जोली एल एल बी 2 अजय देवगन के साथ फ़िल्म राइड, ऋषि कपूर के साथ फ़िल्म मुल्क, बरेली की बर्फी,वेब सीरीज रंगबाज, सावधान इंडिया, बस थोड़ा सा आदि में अभिनय करने वाले सी टी सी एस परिवार के ब्रान्ड अमबेस्डर और बाल कलाकार रूबल जैन द्वारा किया जाएगा।
शुभारंभ सेशन में ही फ़िल्म बबलू बैचलर, फ़िल्म राइड, फ़िल्म बटला हाउस, फ़िल्म फैमिली ऑफ ठाकुरगंज, सावधान इंडिया, बरेली की बर्फी एवं राज्यपाल राम नाईक द्वारा स्वच्छ भारत अभियान सांग में अभिनय करने वाली बाल कलाकार अदिति जयसवाल अपनी धमाकेदार परफॉर्मेंस रखेगी।
टीवी रियलिटी शो एवं विभिन्न मंचों पर अपनी आवाज का जादू बिखेर चुकी अंशिका सिंह अपनी प्रस्तुति देगी। इसके साथ ही अन्य टीवी कलाकार प्रतिभाग करेंगे।
अभिनेता मानसिंह ने बताया ने फेस्टिवल को देखने के लिए facebook.com/konchfilmfestival से जुड़ा जा सकता है।






Leave a comment