
पांच दिन पूर्व गला दबाकर अधेड़ की हुई थी हत्या
उरई। विगत पांच दिन पूर्व गाय दिखवाने का बहाना बनाकर घर से लिवा ले गए अधेड़ की गमछे से ही गला दबाकर हत्या कर दी गई थी और शव को पावर हाउस के पीछे खेत में फेंककर हत्यारे फरार हो गए थे। सुबह जब लोगों ने शव को देखा तो इसकी सूचना पुलिस और परिजनों को दी जिस पर मृतक के भतीजे ने तीन नामजद सहित चार लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा पंजीकृत कराया था जिस पर पुलिस ने नाम दर्ज आरोपियों में से एक आरोपी को गिरफ्तार करते हुए जेल भेज दिया है।
मामले का खुलासा करते हुए अपर पुलिस अधीक्षक डा. अवधेश कुमार सिंह ने बताया कि विगत पांच दिन पूर्व इकराम निवासी मोहल्ला आराजी लाइन कस्वा व् थाना कोंच की गला दबाकर हुई हत्या के मामले में 15 जून को मृतक के भतीजे कल्लू पुत्र मुश्ताक निवासी मोहल्ला आराजी लाइन कस्बा कोंच ने तहरीर देकर तीन नामजद सहित चार लोगों के खिलाफ हत्या का आरोप लगाकर मुकदमा पंजीकृत कराया था जिसमें कोंच कोतवाली प्रभारी निरीक्षक इमरान खान ने तहरीर के आधार पर विनोद पुत्र जगदीश अहिरवार, दीने पुत्र जगदीश निवासीगण खेड़ा चौकी के पास कस्बा व थाना कोंच एवं मूंगा उर्फ दूंगा निवासी ग्राम एेंधा थाना कोंच सहित एक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया था जिस पर पुलिस ने विनोद अहिरवार पुत्र जगदीश अहिरवार को पंचानन चौराहे के पास से गिरफ्तार कर लिया है। उसकी निशानदेही पर नगेपुरा रोड व कच्चे रास्ते बदनपुरा के मध्य नाले की सीमेंट के बड़े पाइप से हत्या में प्रत्युक्त आलाकत्ल गमछा बरामद कर वैधानिक कार्रवाई करते हुए जेल भिजवा दिया है। शेष आरोपियों की गिरफ्तारी के भी प्रयास तेज कर दिए गए हैं। पुलिस के द्वारा गिरफ्तार हुए आरोपी विनोद ने बताया कि मृतक इकराम अक्सर साथ साथ बैठकर शराब पीता था। 14 जून को शाम पांच बजे भी उन दोनों ने शराब पी। उसी दौरान उसने और शराब लाने के लिए पचास रुपए निकाले और इकराम से भी पचास रुपए मांगे जिससे सौ रुपए में शराब की बोतल मंगाई जा सके लेकिन मृतक इकराम ने मना कर दिया और गाली देने लगा। विनोद ने बताया तभी उसने इकराम को धक्का दे दिया जिससे वह गिर पड़ा और उसके सिर में चोट आ गई जिससे वह और उत्तेजित हो गया और गालीगलौज करने लगा जिस पर उसी के गले में पड़े गमछे से उसी का गला घोंट कर उसकी हत्या कर दी। इस दौरान गिरफ्तार करने वाली टीम में कोतवाली प्रभारी इमरान खान, उपनिरीक्षक राजेश सिंह, हमराही अजीत सिंह, बदल कुमार, महिला सिपाही निशा देवी, चालक मनोज यादव आदि साथ रहे।






Leave a comment