
कोटरा। कोटरा नगर पंचायत में सदर विधायक गौरीशंकर वर्मा, सदर उपजिलाधिकारी सत्येंद्र सिंह, नगर पंचायत अध्यक्ष आशाराम अग्रवाल, अधिशाषी अधिकारी नगर पंचायत प्रद्युम्न कुमार, गुरुप्रसाद शर्मा, मंडल अध्यक्ष मंगल राजपूत की उपस्थिति में नामित सभासद अंकित गुप्ता, सुनीता सैनी, कमल वर्मा का शपथ ग्रहण कार्यक्रम संपन्न हुआ।
सदर विधायक गौरीशंकर वर्मा ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि सभी नामित सदस्य नगर पंचायत के विकास में अपना अहम योगदान देते हुए शासन की योजनानुसार कार्य करते रहेंगे। उन्होंने सभी नामित सभासदों का माल्यार्पण करते हुए उज्ज्वल कार्यकाल की शुभकामनाएं दी। साथ ही उपजिलाधिकारी ने सभी लोगों कोरोना को लेकर सावधानी बरतते हुए नियमों का पालन करने और दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करने को कहा। अंत में नगर पंचायत अध्यक्ष आशाराम अग्रवाल द्वारा सभी नामित सदस्यों को बधाई देते हुए सभी उपस्थित अथितियों का आभार व्यक्त किया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से सेक्टर संयोजक रोहित अग्रवाल, अवनीश व्यास, मनीष व्यास, संजय सैनी, समस्त नगर पंचायत सभासद, समस्त नगर पंचायत कर्मचारी उपस्थित रहे।






Leave a comment