
उरई। कालपी नगर के मोहल्ला आलमपुर कदौरा फाटक के समीप बीती रात्रि बिजली के शार्ट सर्किट से लगी कागज फैक्ट्री में आग से लाखों रुपए की पल्पशीट जलकर राख हो गई।आग की लपटों का इतना भयानक रौद्र रूप था कि जनपद की चार फायर बिग्रेड की गाडिय़ों द्वारा आग पर काबू पाया गया जिससे बड़ा हादसा होने से टल गया। मौके पर पुलिस उपाधीक्षक व कोतवाली प्रभारी निरीक्षक सहित बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स पहुंच गया। बताया जाता है कि फैक्ट्री मालिक का तकरीबन बीस से पच्चीस लाख रुपए का नुकसान है तथा नगर में बीते छह माह में कागज फैक्ट्री में आग लगने की यह तीसरी घटना है।
मिली जानकारी के मुताबिक कालपी नगर के मुख्य बाजार टरननगंज कदौरा फाटक में स्वास्तिक हैंडमेड पेपर के नाम से सीताराम गुप्ता की कागज फैक्ट्री है जहां पर पल्पशीट का बडे़ स्तर पर निर्माण होता है। शुक्रवार की बीती रात्रि साढे़ नौ बजे के करीब बिजली का शार्ट सर्किट हुआ तथा फैक्ट्री कर्मचारियों ने इसकी सूचना फैक्ट्री मालिक को दी। कर्मचारी द्वारा विद्युत विभाग को भी सूचना दी गई लेकिन रात्रि का समय होने से बिजलीघर में मौजूद कर्मचारी द्वारा सुबह ठीक कराने की बात कही गई तथा कर्मचारी वापस फैक्ट्री चला गया। फैक्ट्री में दो कर्मचारी काम पर थे। रात्रि करीब एकबजे फैक्ट्री के भीतरी हिस्से में आग तेजी से लग चुकी थी। कर्मचारियों द्वारा तत्काल सूचना पड़ोस में रह रहे फैक्ट्री मालिक सीताराम गुप्ता को दी गई तथा मामला मुख्य बाजार टरननगंज का होने के चलते स्थानीय प्रशासन भी एक्शन में दिखा तथा पुलिस उपाधीक्षक राहुल पांडेय व कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मानिकचंद पटेल पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए तथा कालपी, उरई, कोंच व जालौन से आई फायर बिग्रेड की गाडिय़ों द्वारा फायर सर्विस स्टेशन के जवानों ने जान जोखिम में डालकर आग के तांडव को शांत किया तथा नगर पालिका परिषद कालपी की जेसीबी मशीन से फैक्ट्री की दीवाल तोडक़र सफाई कराई गई। तकरीबन बारह घंटे से भी ज्यादा समय तक फायर बिग्रेड के जवान लगे रहे। बताया जाता है कि करीब 1800 से 2000 बंडल तैयार माल जलकर राख हो गया तथा तकरीबन पांच से छह गाड़ी रा मैटेरियल जलकर राख हो गया। साथ ही फैक्ट्री के उपकरणों व बिल्डिंग में भारी नुकसान हुआ है। आगजनी से बीस से पच्ची लाख रुपए क्षति हुई है। बीते छह माह में नगर की यह तीसरी हाथ कागज फैक्ट्री है जहां इतना बड़ा नुकसान हुआ है।






Leave a comment