
रामपुरा:- थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम बाबूपुरा में आज खेतो में जानवर चरा रहें पिता व पुत्र के ऊपर दोपहर 2 बजे के लगभग आकाशीय बिजली गिरने से पुत्र की मौत हो गई व पिता गम्भीर रूप से घायल हो गया।
जानकारी के अनुसार बाबूपुरा निवासी रज्जन पुत्र नंदलाला 38 वर्षीय अपने 13 साल के बेटे दीपू पुत्र रज्जन खेतों में जानवर चरा रहे थें। तभी अचानक आकाशीय बिजली जानवर चरा रहे पिता व पुत्र के ऊपर जा गिरी। जिससे पुत्र दीपू की मौके पर मौत हो गई। पिता रज्जन गम्भीर रूप से घायल हो गया। वही खेतो में जानवर चरा रहे चरवाह भागकर मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों ने 102 पर फोन कर घायल को समुदाय स्वास्थ्य केन्द्र रामपुरा पहुँचाया गया। जहाँ डॉ रंजीत परिहार द्वारा प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रैफर कर दिया।






Leave a comment