
कालपी। लद्दाख चीन सीमा पर गलवां वैली में हिंदुस्तान और चीन की लाल सेना के बीच हुई खूनी जंग में चीन सैनिकों द्वारा भारत के बीस जवान धोखे से मारे जाने के विरोध में हिंदू जागरण मंच कालपी द्वारा नगर के मुख्य बाजार टरननगंज से चीनी राष्ट्रपति की अर्थी निकालते हुए मुन्ना फुलपावर चौराहे पर सैकड़ों कार्यकर्ताओं की मौजूदगी में चीनी राष्ट्रपति का पुतला फूंकते हुए चीनी सामान के बहिष्कार का संकल्प लिया गया। इस दौरान प्रशासनिक व्यवस्था चाकचौबंद रही।
मंगलवार की दोपहर बारह बजे पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार हिंदू जागरण मंच कालपी द्वारा चीनी सेना द्वारा भारतीय सैनिकों को धोखे से मारे जाने के विरोध में मुख्य बाजार टरननगंज चौराहे से सैकड़ों कार्यकर्ताओं की मौजूदगी में मुन्ना फुलपावर चौराहे तक चीनी राष्ट्रपति की अर्थी निकाली गई तथा चीनी राष्ट्रपति की इस कायराना हरकत पर पुतला फूंकते हुए जमकर नारेबाजी की गई तथा चीनी सामान के बहिष्कार का संकल्प लिया गया। इस दौरान उपजिलाधिकारी कौशल कुमार, पुलिस उपाधीक्षक राहुल पांडेय, उपनिरीक्षक रविशंकर मिश्रा, उपनिरीक्षक हरिशंकर अवस्थी, सुनील कुमार सैनी व उपनिरीक्षक गजेंद्र सिंह के साथ पुलिस फोर्स मुस्तैद रहा। इस दौरान हिंदू जागरण मंच के नगर संयोजक नीलाभ शुक्ला, प्रशांत, मुन्ना सविता, अरविंद, नितिन सोनी, वीरू रावत, शिवम सविता, आहुल सिंह, रामजी, सौरभ तिवारी, मनीष, मंगल, धीरज द्विवेदी, राहुल त्रिपाठी, संजय गुप्ता, घनश्याम, दीपू तिवारी, लाल सिंह, समरथ यादव, मोहन शुक्ला, मोहित सैनी, आकाश आदि मौजूद थे।






Leave a comment