गांव में चबूतरे पर बैठकर पंचायत करने पर पुलिस ने की कार्रवाई
कदौरा। लाक डाउन का उल्लंघन करने पर पुलिस द्वारा आधा दर्जन ग्रामीणों के खिलाफ कार्रवाई करने पर ग्रामीणों में हडक़ंप मच गया।
ज्ञातव्य हो कि थाना कदौरा क्षेत्र थानाध्यक्ष जितेंद्र सिंह के निर्देशन में ग्राम पाली में सोमवार की दोपहर उपनिरीक्षक सत्यदेव त्रिपाठी द्वारा कोरोना संक्रमण बचाव को लेकर लाक डाउन के नियमों के पालन हेतु जारी निरीक्षण में उक्त ग्राम में एक सार्वजनिक चबूतरे में बैठकर पंचायत कर रहे लोगों के खिलाफ धारा 188 का मुकदमा पंजीकृत कर कार्रवाई की गई। वहीं निरीक्षक द्वारा बताया गया कि उक्त लोग देश में फैले कोरोना संक्रमण के बावजूद सामाजिक स्थल में एकत्र होकर नियमों का उल्लंघन कर रहे थे जिनमें बाबू धर्मेंद्र, शौकी, गुलबदन, श्रवण, अमर सिंह आदि लोगों पर कार्रवाई की गई जिनकी तलाश जारी है। वहीं पुलिस द्वारा बताया गया कि क्षेत्र गांव नगर में यदि कोई भी व्यक्ति लाक डाउन का उल्लंघन करते हुए पाया गया तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी लिहाजा सभी लोग मास्क लगाएं व कहीं भी सार्वजनिक स्थल पर भीड़ एकत्र न करें। वहीं ग्रामीणांचल में उक्त कार्रवाई से हडक़ंप मच गया। वहीं पुलिस व नगर पंचायत द्वारा एेसे लोगों पर कार्रवाई लगातार जारी है।
बिना टर्न दुकान खोलने पर हुई कार्रवाई
कालपी नगर के मोहल्ला टरननगंज में कानून का उल्लंघन कर साड़ी की दुकान बिना टर्न के खोले जाने के खिलाफ उपनिरीक्षक रविशंकर मिश्रा ने चेकिंग के दौरान नगर पालिका परिषद के अंदर बनी दुकान को खोलकर ब्रिकी कर रहे नैंसी साड़ी के मालिक संतोष कुमार विश्नोई पुत्र कालीचरन विश्नोई इलाहाबाद बैंक मेन शाखा के सामने के खिलाफ लाक डाउन उल्लंघन के तहत अभियोग पंजीकृत किया।






Leave a comment