सीएचसी में डिप्टी सीएमओ ने समीक्षा बैठक कर दिए स्टाफ को निर्देश
कदौरा। विभागीय अधिकारी द्वारा सीएचसी में बैठक के दौरान टीकाकरण को लेकर सख्त निर्देश दिए गए एवं कहा कि उक्त अभियान में किसी प्रकार की लापरवाही नहीं होनी चाहिए। वहीं परिसर में निरीक्षण के दौरान गंदगी मिलने पर भी नाराजगी जताते हुए सुधार के निर्देश दिए गए।
ज्ञातव्य हो कि कदौरा सीएचसी में मंगलवार को डिप्टी सीएमओ डा. एसडी चौधरी द्वारा सभी एएनएम सहित स्टाफ के साथ समीक्षा बैठक की गई जिसमें सरकार द्वारा जारी अभियान में टीकाकरण की समीक्षा लेखाजोखा के विवरण की जानकारी ली गई। साथ ही सरकार को टीकाकरण का पूर्ण लेखाजोखा भेजने से पूर्व कुछ अनियमितताओं पर सुधार के निर्देश दिए गए एवं कहा कि स्टाफ द्वारा समय समय पर नियमावली के तहत गांव में उपकेंद्र व सीएचसी में टीकाकरण करें। उक्त कार्य में लापरवाही नहीं होनी चाहिए। वहीं परिसर में भ्रमण के दौरान बैठक कक्ष के बाहर परिसर में गंदगी देख नाराजगी जताई व साफ सफाई रखने के निर्देश दिए एवं स्वास्थ्य केंद्र की व्यवस्थाओं पर नजर डालते हुए चिकित्साधीक्षक अशोक चक से चर्चा की। केंद्र में फार्मेसिस्ट विनोद कुमार, राजकुमार मिश्र, पप्पू, इंद्रजीत सहित समस्त स्टाफ मौजूद रहा। बैठक के दौरान डा. अशोक चक, डीपीएम धीरेंद्र प्रताप, बीपीएम शैलेंद्र सिंह, रवींद्र सिंह, भीम प्रकाश, रमन चौधरी, अर्पित, अरविंद कुमार एवं सभी एलएचबी व सभी एएनएम मौजूद रही।






Leave a comment