
उरई। कोरोना संक्रमण का ग्राफ जनपद में चढ़ता चला जा रहा है। लगातार नए कोरोना मरीजों का सिलसिला जारी रहने से प्रशासन व आमजनमानस की चिंताएं बढ़ी हुई हैं।
कोरोना संक्रमण के लगातार पैर फैलाने से लोगों में चिंता व्याप्त है। बता दें कि पूर्व में लाजपत नगर कोंच के एक व्यक्ति की रिपोर्ट कोरोना पाजीटिव आई थी जिनकी कांटेक्ट ट्रेसिंग में दो व्यक्तियों की रिपोर्ट कोरोना पाजीटिव आई है। साथ ही ग्राम धनौरा तहसील कोंच के एक व्यक्ति की रिपोर्ट कोरोना पाजीटिव आई थी जिनकी कांटेक्ट ट्रेसिंग में एक व्यक्ति की रिपोर्ट कोरोना पाजीटिव आई है। साथ ही ग्राम सुनाया तहसील कोंच के एक व्यक्ति की रिपोर्ट कोरोना पाजीटिव आई थी जिनकी कांटेक्ट ट्रेसिंग में दो व्यक्तियों की रिपोर्ट कोरोना पाजीटिव आई है। जनपद में पूल टेस्टिंग चल रही है जिसमें नगर पालिका कालपी के एक कर्मचारी की रिपोर्ट कोराना पाजीटिव आई है। जनपद में मंगलवार को छह नए केस सामने आए हैं। अब जनपद में कुल कोरोना पाजीटिव की संख्या 155 हो गई है जिसमें से सात व्यक्ति मृत हो गए हैं एवं 79 व्यक्ति ठीक हो गए हैं। वर्तमान में एक्टिव केस की संख्या 69 है।
कालपी में कोरोना संक्रमितों की संख्या उन्नीस हुई
कालपी। कालपी नगर में कोरोना संक्रमित नगर पालिका परिषद कालपी के एक पचपन वर्षीय कर्मचारी की कोरोना रिपोर्ट पाजीटव आने के बाद नगर में कुल एक्टिव केस 19 हो गए हैं तथा जिस मोहल्ले से कोरोना की शुरूअत ा हुई थी एक बार पुन: उस इलाके को आलाधिकारियों की मौजूदगी में सील कर दिया गया। मालूम हो कि कालपी नगर में कोरोना की शुरुआत भट्टीपुरा से हुई थी तथा वहां के सभी सात मरीज स्वस्थ्य हो गए थे। इसके बाद जुलैहटी मिर्जामंडी निवासी एक महिला व उसके संपर्क में आए आधा दर्जन लोग संक्रमित पाए गए। इसके बाद 25 मई को अपने परिवार के साथ दमन सेआया नई बस्ती निवासी युवक व इसके संपर्क में आए करीब एक दर्जन लोग कोरोना संक्रमित पाए गए। इसके साथ ही 20 जून को नगर पालिका परिषद कालपी के चार लोगों को उरई जांच के लिए भेजा गया था। आज जांच रिपोर्ट में नगर पालिका परिषद कालपी का एक पचपन वर्षीय कर्मचारी कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद उसके भट्टीपुरा आवास के आसपास का इलाका सील कर दिया गया। नगर में कुल कोरोना पाजीटिव संख्या बढक़र उन्नीस पहुंच गई है जबकि कदौरा नगर की स्थिति स्थिर है। वहां दो केस पुराने एक्टिव हैं। बताया जाता है कि नगर पालिका परिषद कालपी के कर्मचारी की कांटेक्ट हिस्ट्री कालपी से नहीं जुड़ी है। वह बीते बुधवार को कानपुर से कालपी वापस आया थे। उपजिलाधिकारी कौशल कुमार, अधिशाषी अधिकारी सुशील कुमार, चेयरमैन प्रतिनिधि जगजीवन अहिरवार ने मौके पर पहुंचकर इलाके को सील कराकर सेनेटाइज कराया। बुधवार को नगर पालिका परिषद कालपी का कार्यालय बंद रहेगा तथा सभी कर्मचारियों की जांच कराई जाएगी तथा पूरे कार्यालय को सेनेटाइज कराया जा रहा है।






Leave a comment