
कालपी। जनसंघ पार्टी के संस्थापक प्रथम अध्यक्ष डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि पर विधायक जनसंपर्क कार्यालय में नगर भाजपा अध्यक्ष सहित तमाम भाजपा नेताओं ने श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की।
उक्त अवसर पर भारतीय जनता पार्टी नगर अध्यक्ष अमित पांडेय ने उपस्थित सदस्यों के बीच डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि कोलकाता में 7 जुलाई 1901 को जन्मे श्यामा प्रसाद मुखर्जी प्रतिभा के धनी थे। एमए तक शिक्षा उन्होंने प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण की 1924 में पिता आशुतोष मुखर्जी के निधन के बाद कानून की पढ़ाई इंग्लैंड में पूरी की 1927 में बेरिस्टर बने। कोलकाता विश्वविद्यालय के उप कुलपति भी रहे तथा बनारस हिंदू विश्वविद्यालय द्वारा डाक्टर आफ ला की मानस उपाधि से विभूषित हुए पत्रकारिता के क्षेत्र में नेशनलिस्ट नामक अंग्रेजी दैनिक की स्थापना की।1946 में राजनीति में प्रवेश किया और विश्वविद्यालय नर्वाचन क्षेत्र में बंगाल विधानसभा के सदस्य चुने गए। पंडित नेहरू द्वारा बनाई गई पहली राष्ट्रीय सरकार में उघोग और आपूर्ति मंत्री बने। डाक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने 1951 में अपनी अध्यक्षता में भारतीय जनसंघ पार्टी की स्थापना की। जम्मू कश्मीर से धारा 370 तथा 35 ए को समाप्त कर राज्य को भारत में पूर्ण विलय के लिए आंदोलन के दौरान 11 भी 1953 जम्मू कश्मीर में बिना परमिट प्रवेश करने पर गिरफ्तार कर लिया गया जहां श्रीनगर की जेल में 23 जून 1953 को प्रात: रहस्यमय परिस्थिति में वीरगति को प्राप्त हुए। आज उनकी पुण्यतिथि पर शत शत नमन करते हैं। नगर महामंत्री सतेंद्र सिंह चौहान ने डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर कहा कि इस बार जम्मू कश्मीर से धारा 370 और 35 ए को हटाया जाना हमारे प्रेरणा श्रोत को सच्ची श्रद्धांजलि है जिन्होंने इसके लिए अपना सर्वस्व न्यौछावर किया। नगर पालिका में नवमनोनीत सभासद नगर उपाध्यक्ष सुरजीत सिंह ने कहा जम्मू कश्मीर के तत्कालीन मुख्यमंत्री शेख मोहम्मद अब्दुल्ला और भारत के प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू की साजिश के कारण डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने अब्दुल्ला के कारागार में 23 जून 1953 को एक शहीद की मृत्यु को अंगीकार किया। भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा अध्यक्ष एजाज चिश्ती ने कहा कि डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के लिए सिर्फ राष्ट्र सर्वोपरि था जिसके लिए उन्होंने सत्ता का त्याग कर देश की एकता और अखंडता के लिए अपना जीवन बलिदान कर दिया। इसी तरह उपस्थित अन्य भाजपा नेताओं ने अपने अपने विचार प्रकट किए लाकडाउन के चलते पार्टी के प्रमुख लोग ने ही उपस्थित होकर सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए पुष्प अर्पित कर उनके द्वारा बताए गए मार्ग पर चलकर देश के संपूर्ण विकास के लिए समर्पित भाव से काम करने की बात कही। आज की उपस्थिति में सभासद अवधेश तिवारी, मीडिया प्रभारी संतोष राठौर, उपाध्यक्ष राजेंद्र साहू, कोषाध्यक्ष राकेश पुरवार, युवा मोर्चा अध्यक्ष हर्षित पुरवार, मयंक श्रीवास, गवद्दे बाल्मीकि, रामनरेश सोनी, हर्षित खन्ना, अनिल निषाद सभासद सुनील गुप्ता आदि उपस्थित थे।






Leave a comment