
जालौन। घर से बाहर खेलने निकले छह वर्षीय बच्चा लापता हुआ। परिजनों ने बच्चे के लापता होने की सूचना चौकी पुलिस को दी। चौकी पुलिस ने छह घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद बच्चे को कोंच चौराहे पर ढूंढकर परिजनों को सौंपा। परिजनों ने पुलिस का अभार जताया।
कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला रापटगंज निवासी विजय प्रताप सिंह का छह वर्षीय पुत्र अभय प्रताप सिंह उर्फ रज्जू रापटगंज में अपने मौसा धर्मेंद्र सिंह के घर रहता था। मंगलवार की सुबह लगभग नौ बजे वह घर के बाहर खेलते हुए अचानक लापता हो गया। परिजनों व मोहल्ले के सभासद नफीस सिद्दीकी ने उसे काफी तलाश किया लेकिन उसका कहीं पता नहीं चला जिसके बाद बच्चे के मौसा व सभासद ने बच्चे के लापता होने की सूचना चौकी प्रभारी संजीव दीक्षित को दी। सूचना मिलते ही वह तत्काल अपने हमराहियों के साथ बच्चे के तलाश में जुट गए। लगभग छह घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद उन्होंने बच्चों को कोंच चौराहे के पास से ढूंढ निकाला। बच्चे के मिलने के बाद उन्होंने परिजनों को चौकी पर बुलाकर बच्चा उनके सुपुर्द कर दिया। बच्चे को वापस पाकर परिजनों के चेहरे खिल गए और उन्होंने इसके लिए चौकी पुलिस का आभार जताया।






Leave a comment