
श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना ने प्रधानमंत्री को संबोधित ज्ञापन एसडीएम को सौंपा
जालौन। श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के पदाधिकारियों ने प्रधानमंत्री को संबोधित करते हुए एक मांग पत्र उपजिलाधिकारी को सौंप जिसमें सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले की सीबीआई जांच कराने की मांग की है।
संगठन के प्रदेश अध्यक्ष राकेश रघुवंशी के निर्देशन में बुंदेलखंड मंत्री सूर्यप्रताप तोमर उर्फ बादल के नेतृत्व में संगठन के पदाधिकारियों ने प्रधानमंत्री को संबोधित करते हुए एक मांग पत्र उपजिलाधिकारी सुनील कुमार शुक्ला को दिया है जिसके माध्यम से प्रधानमंत्री से मांग की है कि अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के पीछे का सच लोगों के सामने आना चाहिए। मौत की हकीकत पता लगाने के इस मामले की सीबीआई जांच कराई जाए जिससे अभिनव व कला के माध्यम से लोगों को प्रेरणा देने वालों को आत्महत्या करने जैसा कदम न उठाना पड़े। जिला प्रभारी सोनू राजावत, कौशलेंद्र सिंह राजावत, रुद्र प्रताप सिंह, देव प्रताप सिंह जूदेव, कमल भदौरिया, सचिन राजावत, जीतू राजावत, राहुल भदौरिया, मोनू सेंगर, शुभम सेंगर आदि लोग मौजूद रहे।






Leave a comment