कदौरा। क्षेत्र में बीती रात घर से निकले किसान ने गांव के बीच नीम के पेड़ से झूलकर फांसी लगा कर खुद को मौत के घाट उतार दिया। सुबह जानकारी होने पर परिजनों सहित गांव में कोहराम मच गया। बाद में पुलिस को सूचना देकर शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया।
ज्ञातव्य हो विकास खंड कदौरा व कोतवाली कालपी क्षेत्र के ग्राम सुरौला में सोमवार की रात आर्थिक तंगी से जूझ रहा किसान भगवान दीन (55 वर्ष) कलह के चलते घर से क्षुब्ध होकर घर से चला गया व गांव में मंदिर के समीप नीम के पेड़ में रस्सी डालकर फांसी पर झूल गया। अलसुबह गांव के लोगों ने जब किसान का शव लटका देखा तो उनमें हडक़ंप मच गया। वहीं परिजनों को सूचना मिलते ही उनमें चीखपुकार मच गई। ग्रामीणों ने मौके पर मौजूद परिजन पत्नी रानी देवी व पुत्र आशीष, लवकेश को ढांढस बंधाते हुए पुलिस को सूचना दी एवं पोस्टमार्टम न कराने की बात कहते हुए स्वयं शव को नीचे उतारकर अंतिम संस्कार कर दिया गया। ग्रामीणों द्वारा बताया गया कि भगवान दीन आर्थिक रूप से कमजोर था। चार बेटियों की शादी के बाद अब घर में दो पुत्र व पत्नी के साथ कच्चे आवास में रहता था जिसके आवेदन के बावजूद भी उसे आवास नहीं मिला व घर संचालन को लेकर आए दिन कलह होने से वह मानसिक रूप से क्षुब्ध रहता था। बता दें कि चंद माह पहले किसान की एक बेटी की भी ससुराल में संदिग्ध मौत हो गई थी जिसको लेकर भी किसान काफी परेशान रहता था।






Leave a comment