कोंच। बीती रात्रि फर्नीचर के गोदाम में भीषण आग लग गई जिससे गोदाम में रखा फर्नीचर सहित सारा सामान जलकर खाक हो गया। साथ ही गोदाम में ही रखी चारपहिया कार तक भी आग की लपटें पहुंच गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कोतवाली के मोहल्ला जवाहर नगर निवासी रामसेवक अग्रवाल पुत्र रामदास अग्रवाल इंडस्ट्री एरिया में नहर के पास हरिओम इंडस्ट्री के नाम से एक कारखाना संचालित करते हैं जहां पर लकड़ी का फर्नीचर बनाकर उनकी सप्लाई की जाती है। चूंकि इस दरम्यान कोरोना संक्रमण काल चल रहा है जिससे व्यापारिक प्रतिष्ठान सरकार के आदेश पर बंद हैं इसी वजह से रात्रि के समय फर्नीचर कारखाने में कोई भी व्यक्ति नहीं था। रात्रि के समय गोदाम में आग लग गई। धुंआ निकलता देख पड़ोस में रहने वाले संजीव श्रीवास्तव पुत्र विश्वबिहारीलाल को इसका आभास हुआ तो उन्होंने बाहर निकलकर देखा कि धुआं गोदाम से निकल रहा था। इस पर रात्रि करीब साढ़े तीन बजे गोदाम मालिक के पुत्र दीपू अग्रवाल के साथ फायर बिग्रेड एवं डायल 112 पुलिस को सूचना दी जिसके बाद तुरंत ही फर्नीचर हाउस के मालिक एवं डायल 112 पुलिस और फायर बिग्रेड की गाड़ी मौके पर पहुंच गई। आग का भीषण रूप देख फायर कर्मियों ने कंट्रोल रूम को सूचना देकर उरई एवं जालौन से भी दमकल गाडिय़ां मौके पर बुला ली लेकिन तब तक कारखाने में रखा हुआ फर्नीचर बोर्ड, सोफा, हार्डवेयर सहित सारा सामान जलकर खाक हो गया। साथ ही वहां रखी चारपहिया गाड़ी तक भी आग की लपटें पहुंच गई। फायर बिग्रेड की तीन गाडिय़ों ने घंटों मेहनत करने के बाद आग पर काबू पाया। सूचना पाकर उपजिलाधिकारी अशोक कुमार, पुलिस क्षेत्राधिकारी राजीव प्रताप सिंह, प्रभारी निरीक्षक इमरान खान दलबल के साथ मौके पर पहुंच गए और आग लगने के कारणों की जांच करने में जुट गए। कारखाने के संचालक दीपू अग्रवाल ने शंका जाहिर करते हुए बताया कि आग शार्ट सर्किट से नहीं बल्कि किसी ने जानबूझकर आग को लगाया है। उन्होंने बताया कि आग से लगभग तीस लाख रुपए की क्षति हुई है।






Leave a comment