उरई। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम कुकरगांव के पास बुधवार की सुबह एक पंचर बनाने वाले व्यक्ति ने लग्जरी कार में बैठे युवक के ऊपर वजनीले हथौड़े से हमला बोल दिया। अचानक हुए हमले में जहां कार का शीशा चकनाचूर हो गया तो वहीं गाड़ी सवार युवक गंभीर रूप से घायल हुआ है। पीडि़त ने पुलिस को मामले की तहरीर दी है।
जानकारी के अनुसार शहर के मोहल्ला मोहनपुरा निवासी शहीदुल रहमान (25 वर्ष) पुत्र अजीजुज रहमान बुधवार की सुबह अपने मामू राशिद के साथ किसी काम से कार लेकर उरई से जालौन जा रहा था। सुबह करीब साढ़े नौ बजे जब यह दोनों कोतवाली क्षेत्र के ग्राम कुकरगांव के पास पहुंचे तभी एक मोटरसाइकिल सवार से उनकी गाड़ी रगड़ गई। गाडिय़ां रगडऩे की इस घटना को बाइक सवार ने पूरी तरह से नजरअंदाज कर दिया और आगे बढ़ गया लेकिन इसी बीच वहां पंचर की दुकान चलाने वाले शरीफ नाम के व्यक्ति ने कार में बैठे शहीदुल रहमान के ऊपर भारी हथौड़ा दे मारा। हथौड़ा कार के शीशे को चकनाचूर करता हुआ शहीदुल रहमान के भेजे से जा टकराया। नतीजतन उसका सिर फट गया और वह गंभीर रूप से घायल हो गया। शहीदुल को खून से लथपथ देख पंचर वाला मौके से भाग गया। बाद में शहीदुल ने कोतवाली आकर सीनियर सब इंस्पेक्टर प्रवीण कुमार यादव से मामले की शिकायत की। पुलिस ने पीडि़त को चिकित्सकीय परीक्षण के लिए जिला अस्पताल भेजा गया।






Leave a comment