उरई। वैश्विक महामारी और लाक डाउन की स्थिति में प्रदेश में गन्ना किसानों के साथ साथ अन्य किसानों की स्थितियां काफी खराब हो गई हैं जिसके चलते किसान भूखों मरने की स्थिति पर आ गया है। किसानों के हितों को लेकर राष्ट्रीय लोकदल के जिलाध्यक्ष मंगल सिंह ने उपजिलाधिकारी को राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन सौंपा।
दिए गए ज्ञापन में राष्ट्रीय लोकदल के जिलाध्यक्ष मंगल सिंह ने अवगत कराया कि प्रदेश में सभी किसानों को तत्काल राहत पैकेज पहुंचाने की दृष्टि से कम से कम बीस हजार रुपया उसके खाते में भेजा जाए। दैवीय आपदा के साथ साथ लाक डाउन में हुए नुकसान की भरपाई की जाए। गन्ना किसानों के बकाए का भुगतान मय ब्याज के अविलंब दिया जाए और कृषि संबंधी ऋण तथा तीन माह के बिजली बिल भी माफ किए जाएं। विभिन्न प्रदेशों से आए प्रवासी मजदूरों के लिए ग्रामीण स्तर पर छोटे छोटे कुटीर उद्योग धंधे स्थापित करने के लिए वित्तीय सहायता प्रदान करने हेतु बैंकों को निर्देशित किया जाए एवं शिक्षण संस्थानों में पढऩे वाले छात्रों की तीन माह की फीस माफ की जाए। ज्ञापन देते समय राष्ट्रीय लोकदल के बुंदेलखंड उपाध्यक्ष अमित खंगार, गोविंद सिंह पाल, ध्रुव गुप्ता आदि मौजूद रहे।






Leave a comment