माधौगढ़- कोरोनावायरस के मरीजों की रोज बढ़ती संख्या पर शासन हलकान है तो प्रशासन परेशान। बचाव के लिए सरकारी मशीनरी रोज सड़कों पर घूम घूम कर आम जनता को तरीके बताती है। जिसके लिए लापरवाह लोगों को पुलिस फटकार भी लगाती है तो बुजुर्गों और बच्चों को दुलारते हुए उन्हें मास्क लगाने के लिए प्रेरित भी करती है। बल्कि पुलिस स्वयं ऐसे लोगों को मास्क भी उपलब्ध करा देती है ताकि वह संक्रमण से बचे रहें। कोतवाल सुनील यादव रोज सड़कों पर सोशल डिस्टेंस मेंटेन कराने के लिए व मास्क लगाने के लिए अपनी टीम के साथ में जुट जाते हैं। बाजार हो या बैंक,सब्जी मंडी हो या बस स्टैंड सभी जगह वह सोशल डिस्टेंस मेंटेन कराने के लिए डांट डपट भी करते हैं तो बुजुर्गों को स्वयं सहारा देकर उन्हें रास्ता भी दिखाते हैं। इंस्पेक्टर सुनील यादव के ऐसे ही नजारे बैंक और बाजार में देखने को मिले। जहां उन्होंने कई बुजुर्ग महिलाओं का बैंक में वरीयता क्रम पर काम कराया तो बाजार में कई बुजुर्गों को अपने हाथों से मास्क पहनाया। इस दौरान उन्होंने युवाओं को बख्शा भी नहीं,क्योंकि उन्हें बार-बार समझाने के बाद भी व लापरवाही पर उतारू होते हैं। जिसके लिए पुलिस ऐसे लोगों का चालान काटकर जुर्माना वसूलने के काम करती है।






Leave a comment