उरई। करीब एक पखवारे पूर्व भगाकर ले जाई गई नाबालिग बालिका को उरई कोतवाली पुलिस ने सकुशल बरामद कर लिया है। इसके अलावा पुलिस ने किशोरी को भगाकर ले जाने और बाद में उसके साथ दुष्कर्म करने के आरोपी को गिरफ्तार करके जेल भेजा है।
प्रभारी निरीक्षक कोतवाली उरई शिवगोपाल वर्मा ने बताया कि अभियुक्त जितेंद्र कुमार पुत्र हल्के बीते 9 जून 2020 को शहर के मोहल्ला डिग्गीताल नया पटेल नगर उरई निवासी पंद्रह वर्षीय किशोरी को बहला फुसलाकर घर से भगा ले गया था। बाद में जितेंद्र कुमार ने भोपाल में ही रजनी के साथ दुष्कर्म किया। इधर बालिका के घरवालों की शिकायत पर उरई कोतवाली पुलिस ने अभियुक्त जितेंद्र के खिलाफ पाक्सो एक्ट सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज करके किशोरी को उरई रेलवे स्टेशन से बरामद करना बताया और उसका चिकित्सकीय परीक्षण कराकर लडक़ी को उसके घरवालों के सुपुर्द किया था। वहीं जांच रिपोर्ट मेें किशोरी के साथ शारीरिक संबंध बनाए जाने की पुष्टि होने के बाद पुलिस ने मुकदमे में धारा 376 आईपीसी की वृद्धि कर दी थी। साथ ही पुलिस ने दुष्कर्म के आरोपी को गिरफ्तारी के लिए जाल बिछाया और उसकी सही लोकेशन का पता लगाने के बाद फैक्ट्री एरिया चौकी इंचार्ज एसआई अशोक कुमार वर्मा ने बीती देर रात अभियुक्त जितेंद्र कुमार को चुर्खी रोड बाईपास चौराहे से गिरफ्तार करके जेल भेज दिया।






Leave a comment