कालपी। कालपी नगर में गत मंगलवार को नगर पालिका परिषद के छप्पन वर्षीय लिपिक को जांच रिपोर्ट में संक्रमित पाए जाने के बाद अधिशाषी अधिकारी व पालिकाध्यक्षा के प्रतिनिधि सहित नगर पालिका के बाइस लोगों को जांच के लिए भेजा गया।
पूरे देश में कोरोना को लेकर अफरातफरी का माहौल है। एेसे में बीते मंगलवार को नगर पालिका परिषद कालपी के करीब छप्पन वर्षीय लिपिक की जांच रिर्पोट कोरोना पाजटिव आने के बाद स्थानीय प्रशासन ने पूरे पालिका कार्यालय को सेनेटाइज कराया तथा कर्मचारी के भट्टीपुरा स्थित आवास वाले एरिया को हाट स्पाट घोषित करते हुए इलाके को सील किया गया। बताया जाता है कोरोना संक्रमित व्यक्ति 20 जून को अपने अन्य तीन और साथियों के साथ जांच के लिए गया था जिसकी रिपोर्ट आने पर लिपिक पाजीटिव व तीन कर्मचारी निगेटिव पाए गए थे। पालिका प्रशासन ने एहतियात के तौर पर दो दिन के लिए कार्यालय बंद कर दिया है तथा अधिशाषी अधिकारी व चेयरमैन प्रतिनिधि सहित पालिका के बाइस अधिकारी व कर्मचारी स्वयं जांच के लिए उरई गए हैं। बताया यह जाता है कि कोरोना संक्रमित व्यक्ति बीते दिनों रोडवेज बस से कानपुर होम्योपैथी दवा लेने गया था। उसी दौरान उसके संक्रमित होने की उम्मीद जताई जा रही है।
कदौरा में एक व कालपी में सात एक्टिव केस
तहसील कालपी में कस्बा कदौरा में दो व्यक्ति कोरोना संक्रमित थे जिनमें एक व्यक्ति स्वास्थ्य लाभ लेकर वापस अपने घर पर आ गया है तथा एक व्यक्ति अभी एक्टिव है। वहीं दूसरी ओर कस्बा कालपी में उन्नीस व्यक्ति कोरोना संक्रमित थे जिसमें से बारह लोग स्वास्थ्य लाभ लेकर वापस अपने घर आ गए हैं। वर्तमान में कस्बा कदौरा में एक व कस्बा कालपी में सात एक्टिव केस हैं। उक्त जानकारी उपजिलाधिकारी कालपी कौशल कुमार ने देते हुए नगर व तहसील क्षेत्र की जनता से अपील की कि सोशल डिस्टेंस का पालन करें व मास्क लगाकर ही बाहर निकलें।






Leave a comment