
खकसीस में युवा संगठन और स्मार्ट विजन फाउंडेशन के तत्वाधान में चल रहे तीन दिवसीय योग शिविर का समापन अमित बादल मंडल अध्यक्ष भाजपा के मुख्य आथित्य में सम्पन्न हुआ। जिसमें युवा संगठन ने योगरत्न पुरुष्कार से अतिथियों व योगाचार्य को सम्मानित किया। समापन के दौरान निखिल मिश्रा ने अपने योग और आसनों से सबका मन जीत लिया।
युवा संगठन के कार्यकर्ताओं ने अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के दिन से तीन दिवसीय योगा शिविर का कार्यक्रम गांव के आश्रम पर आमजनों के लिए चलाया था। जिसमें प्रतिदिन योग और आसन को कराया जा रहा था। जिसके समापन अवसर पर बोलते हुए मंडल अध्यक्ष अमित बादल ने कहा कि नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत के योग ने पूरे विश्व में योग की धूम मचा दी। भारत की प्राचीन धरोहर योगा और आसन को पूरे विश्व ने माना इसीलिए 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के रूप में पहचान मिली। प्राणायाम,कपालभाती,अनुलोम विलोम आदि करने से व्यक्ति असमय बूढ़ा नहीं होता और उसका जीवन निरोगी रहकर स्फूर्तिदायक बना रहता है। इसलिए योग को जीवन का अहम हिस्सा मानते उसे प्रतिदिन करना चाहिए। प्रिन्स द्विवेदी ने कहा कि युवा संगठन निरन्तर गांव के विकास में जुटा हुआ,इसके लिए उनकी सोच को प्रोत्साहित करना चाहिए। इस दौरान युवा मोर्चा से बंधन द्विवेदी ने ग्रामीणों को मास्क का वितरण किया। इस दौरान युवा संगठन के संस्थापक धीरज दुबे,अध्यक्ष आशीष (विकास) पाराशर, स्मार्ट विजन फाउंडेशन के संचालक अवनीश मिश्रा,भाजपा सेक्टर संयोजक धर्मेन्द्र मिश्रा,पवन पाराशर,मीनू शुक्ला,अर्जुन यादव, रोहित तिवारी,शिवम् पाराशर,हरिओम शुक्ला,बृजेन्द्र गुवरेले,पुस्पेंद्र प्रजापति,निखिल मिश्रा आदि उपस्थित रहे।
Attachments area






Leave a comment