जालौन-उरई। राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना ने फिल्म स्टार सुशांत सिंह राजपूत की संदिग्ध मौत की सीबीआई से जांच के लिए उप जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर प्रधानमंत्री से मांग की है।
प्रदेश अध्यक्ष राकेश रघुवंशी के निर्देशानुसार बुंदेलखंड मंत्री सूर्य प्रताप तोमर उर्फ बादल तोमर के आवाहन पर जिलाध्यक्ष प्रमेंद्र सिंह वीरू सेंगर ने तहसील परिसर में उप जिलाधिकारी सुनील कुमार शुक्ला को ज्ञापन सौंपा जिसमें सुशांत सिंह की मौत को हत्या बताते हुए मामले की जांच सीबीआई से कराने की मांग की गई। ज्ञापन में कहा गया कि सुशांत सिंह की मौत को लेकर देश के जनमानस में आक्रोश भड़क रहा है। जिसे देखते हुए सीबीआई जांच का आदेश आवश्यक है। उन्होंने कहा कि इससे आने वाले समय में नये कलाकारों की मेंटल टार्चर से रक्षा होगी।
ज्ञापन देने वालों में बादल तोमर के अलावा जिला प्रभारी सोनू राजावत, कौशलेंद्र सिंह राजावत, रुद्र प्रताप सिंह, देव प्रताप सिंह जूदेव, कमल भदौरिया, सचिन राजावत, राहुल भदौरिया, मोनू सेंगर, शुभम सेंगर आदि लोग मौजूद रहे।






Leave a comment