कुठौंद-उरई। भारतीय सवर्ण मोर्चा के स्थानीय इकाई ने यहां के पशु चिकित्सक संतोष राजपाल के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है।
सवर्ण मोर्चा के पदाधिकारियों ने जिलाधिकारी को भेजे ज्ञापन में पशु चिकित्साधिकारी डा. संतोष राजपाल पर भ्रष्टाचार और मवेशी पालकों के साथ दुर्व्यवहार का आरोप लगाया है। ज्ञापन में कहा गया है कि वे अस्पताल की दवाइयों का लाभ मवेशी पालकों नही देते बल्कि दवाईयां चोर बाजारी में ठिकाने लगा देते हैं। मांग की गई है कि ऐसे कर्तव्यहीन पशु चिकित्सक को यहां से हटाकर दूसरे डाक्टर की तैनाती की जाये जिससे मवेशियों का संरक्षण हो सके।
ज्ञापन देने वालों में सवर्ण मोर्चा के जिलाध्यक्ष अनिरुद्ध सिंह सेंगर, अमित सेंगर, रविंद्र दीक्षित, सौरभ पाण्डेय, अजय दीक्षित आदि प्रमुखता से शामिल थे।






Leave a comment