कदौरा। नगर में पूर्व में एक प्रवासी कोरोना संक्रमित पाए जाने पर वार्ड को रेड जोन घोषित किया गया था जिनके स्वस्थ हो जाने के बाद अब प्रसासन द्वारा नगर को आरेंज जोन में वर्गीकृत किया गया है। नगर में अब तक अलग अलग वार्डों में तीन कोरोना मरीज पाए जा चुके हैं जिसमें सभी स्वास्थ्य लाभ लेकर घर लौट चुके हैं। एसडीएम कौशल किशोर द्वारा आदेश जारी करते हुए बताया गया कि कोरोना महामारी की रोकथाम के लिए नियमों के तहत नगर को पूर्व में रेड जोन घोषित किया गया था लेकिन निश्चित अवधि के पश्चात कोई अन्य संक्रमण न फैलने पर उक्त नगर को आरेंज जोन की श्रेणी में वर्गीकृत किया जाता है जिसमें सभी व्यवसायिक व वाणिज्य कार्य पूर्व की तरह नियमों के तहत रहेंगे।






Leave a comment