
उरई। शुक्रवार को अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की महासचिव प्रियंका गांधी के निर्देश पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू के आह्वान पर जिलाध्यक्ष अनुज मिश्रा ने उरई स्थित काग्रेस कार्यालय शहीद भवन एवं स्टेशन रोड पर मजदूरों के साथ गोष्ठी की।
इस गोष्ठी में जिलाध्यक्ष ने जब मजदूरों से पूछा कि उनको किन किन प्रकार की मुसीबतों से गुजरना पड़ा तो बताया गया कि लाक डाउन के कारण काम नहीं मिला, सरकार ने आर्थिक मदद नहीं की, गरीबों को सरकार द्वारा सेनेटाइजर उपलब्ध नहीं कराया गया, सरकार द्वारा गरीबों को मास्क नहीं उपलब्ध कराए गए, कोरोना काल में राशन पानी की समस्या रही सरकारी राशन भी उपलब्ध नहीं हुआ, कोरोना काल में जो गरीब लोग बाहर नौकरी करते थे उनको घर आने में विभिन प्रकार के कष्टों से गुजरना पड़ा। श्री मिश्रा ने मजदूरों को सांत्वना दी तथा उनकी सहायता करने के लिए पूरी कांग्रेस पार्टी सदैव तत्पर रहने का आश्वासन दिया। गोष्ठी में पंकज सिंह, गोलू सिंह, मोहित सिंह, अशफाक अली, आकाश सिंह, राज सिंह, पवन सिंह, पप्पू भुआ, वीर सिंह पाल, अनिल कुमार, रवि कुमार, काशीराम अहिरवार, राजू अहिरवार, सुरेंद्र पाल, रजनी, लक्ष्मी, कमला, आरती, रिंकू, फुला देवी, अरुण, राजेश, लक्ष्मण आदि मजदूर भाई मौजूद रहे। वहीं कांग्रसियों में शहर अध्यक्ष रेहान सिद्दीकी, सेवादल जिलाध्यक्ष धीरेंद्र शुक्ला, प्रभारी प्रशासन दीपांशु समाधिया, सिद्धार्थ दीवौलिया, राजेश मिश्रा, संतोष ठाकुर, अशोक दुबे, अमित पांडेय, अखिलेश चौधरी, शिवम तिवारी आदि मौजूद रहे।






Leave a comment