
कुशवाहा महासभा ने दिया जिलाधिकारी को ज्ञापन
उरई। पीडि़त होने के बावजूद भी सत्ता के दबाब में ब्लाक प्रमुख के खिलाफ पुलिस ने अभियुक्त के पिता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया जबकि अभियुक्तों की अभी तक गिरफ्तारी भी नहीं की गई है जिसको लेकर अखिल भारतीय कुशवाहा महासभा ने जिलाधिकारी को ज्ञापन देकर मुकदमा वापस कराने एवं ब्लाक प्रमुख द्वारा लिखाए गए मुकदमे के अभियुक्तों की जल्द गिरफ्तारी कराने की मांग की।
गुरुवार को कलेक्ट्रेट परिसर में अखिल भारतीय महासभा के बैनर तले कुशवाहा समाज के दो दर्जन लोगों ने जिलाधिकारी डा. मन्नान अख्तर को ज्ञापन देकर बताया कि 18 जून को कदौरा ब्लाक प्रमुख पर जानलेवा हमला होने बाद भी पुलिस ने सत्ता के दबाव में उल्टा उनके ऊपर ही मुकदमा दर्ज कर लिया जबकि घटना से उनका कोई भी लेनादेना नहीं था। बताया कि बबीना स्थित तालाब में मिट्टी खुदाई को लेकर ठेकेदार और ग्रामीणों में अजय सिंह, संजय सिंह, ओमकार सिंह व अमित सिंह निवासीगण बबीना के बीच विवाद था। उसी की जानकारी होने पर ब्लाक प्रमुख विजय सिंह कुशवाहा झगड़ रहे लोगों को समझाने पहुंचे थे। बताया कि तभी अजय सिंह सहित उनके साथियों ने ब्लाक प्रमुख कर कुल्हाड़ी से जानलेवा हमला कर दिया जिसमें ब्लाक प्रमुख घायल हो गए तभी ब्लाक प्रमुख ने उक्त लोगों के खिलाफ कदौरा थाना में मुकदमा पंजीकृत कराया। बताया कि मुकदमा कमजोर करने के इरादे से राजनैतिक संरक्षण प्राप्त करके अभियुक्त के पिता की तहरीर पर पुलिस ने ब्लाक प्रमुख विजय कुशवाहा के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज कर लिया। शिवा कुशवाहा ने मांग करते हुए कहा कि ब्लाक प्रमुख के खिलाफ लिखा मुकदमा वापस हो। साथ ही ब्लाक प्रमुख की तहरीर पर दर्ज मुकदमे के अभियुक्तगणों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी की जाए एवं पीडि़त व उसके परिवार की सुरक्षा की जाए। इस मौके पर वीरेंद्र सिंह खर्रा, रघुवीर कुशवाहा, रामानंद, नवीन, अजय प्रसाद, जितेंद्र सहित दो दर्जन लोग साथ रहे।






Leave a comment