
उरई। कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव एवं उसकी रोकथाम को दृष्टिगत रखते हुए जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने जिला कारागार का निरीक्षण किया। साथ ही बंदियों में कोरोना के संक्रमण से बचाव करने के लिए कारागार प्रशासन को कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
गुरुवार को जिलाधिकारी डा. मन्नान अख्तर और पुलिस अधीक्षक डा. सतीश कुमार ने जिला कारागार का निरीक्षण किया। उन्होंने कैदियों से भोजन आदि के बारे में जानकारी ली। साथ ही कहा कि सभी लोग बैरक में सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए रहें। जो भी बाहर से मिलने के लिए परिजन आएं उनसे दूरी बनाकर रहें। न खुद छुएं और न ही उनको छूने दें। कहा कि हाथों को हमेशा धोते रहें। जिलाधिकारी ने जिला कारागार प्रशासन से भोजन के मेन्यू के बारे में जानकारी ली। साथ ही कहा कि जेल परिसर और बैरकों को सेनेटाइज कराते रहें। जब भी किसी बंदी को बीमारी जैसी कोई समस्या उत्पन्न हो तुरंत ही उसका चिकित्सकीय परीक्षण कराएं। कहा कि हर बंदी को मास्क का प्रयोग करने के लिए अवश्य निर्देशित करते रहे। बाहरी व्यक्तियों से आने वाले खाद्य सामान पर पूरी तरह निगाह रखी जाए। बता दें कि कोरोना काल की वजह से काफी समय से जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने जिला कारागार का निरीक्षण नहीं किया था।






Leave a comment