
पूर्व मंत्री सयुस जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में एसडीएम को सौंपा ज्ञापन
जालौन। डीजल व पेट्रोल की बढ़ी हुई कीमतों को वापस लेने के साथ ही कानपुर शेल्टर होम में बेटियों के साथ अत्याचार की सीबीआई जांच सहित नौ सूत्रीय मांगों को लेकर सपाइयों ने राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन एसडीएम को सौंपकर समस्याओं के शीघ्र निस्तारण की मांग की है। वहीं बढ़ी डीजल व पेट्रोल की कीमतों के विरोध में सपाइयों ने रिक्शा चलाकर अपना विरोध जताया।
पूर्व मंत्री श्रीराम पाल के नेतृत्व में सपा युवजन सभा के जिलाध्यक्ष सिद्धार्थ यादव, सपा नगर अध्यक्ष सोनू मंसूरी, पूर्व नगर अध्यक्ष इकबाल मंसूरी सहित सपाइयों ने राज्यपाल को संबोधित एक ज्ञापन एसडीएम सुनील कुमार शुक्ला को सौंपा। ज्ञापन के माध्यम से पूर्व मंत्री श्रीराम पाल एवं सयुस जिलाध्यक्ष सिद्धार्थ यादव ने बताया कि भाजपा नीत केंद्र व प्रदेश सरकार पिछले दिनों से लगातार पेट्रोल व डीजल की कीमतों में वृद्धि कर रही है। यह पहली बार है कि डीजल व पेट्रोल की कीमतें लगभग बराबर पहुंच चुकी हैं। ऐसे में बढ़ी हुई कीमतों को वापस लिया जाए। कानुपर शेल्टर होम में बेटियों के साथ हुए अत्याचार की सीबीआई जांच कराई जाए और दोषियों को दंडित किया जाए। नगर में खुले बिजली के तारों के स्थान पर बंद केबिल डाली जाए। बारिश के मौसम को देखते हुए नगर में जलभराव रोकने के लिए नाले, नालियों और तालाब की सफाई कराई जाए। आवारा पशुओं को कांजी हाउस में बंद कराया जाए। नगर में खराब पड़े हैंडपंप को दुरूस्त कराया जाए। बिजली की लगातार हो रही कटौती को रोकने के साथ ही नौ सूत्रीय ज्ञापन के माध्यम से सपाइयों ने जनहित में उक्त समस्याओं के शीघ्र निस्तारण की मांग की है। वहीं बढ़ी हुई डीजल व पेट्रोल की कीमतों के विरोध में सपाइयों ने रिक्शा चलाकर अपना विरोध जताया। इस मौके पर कैलाश यादव, मनसब खां, अरविंद यादव, अरुण सिंह सेंगर, इमरान मंसूरी, इसहाक मंसूरी, मोहसिन खान, वैभव श्रीवास्तव, शिखर श्रीवास्तव,मोहित महाजन, केशव विश्वकर्मा, लोकेंद्र निरंजन, इंद्रजीत यादव, जब्बार कुरैशी, नासिर खान, अभिषेक यादव, सुनील यादव, पवन सिंह, सुभाष यादव, कल्लू मंसूरी आदि मौजूद रहे।






Leave a comment