
माधौगढ़-कोरोना के संकट में पुलिस कर्मियों और पत्रकारों की भूमिका किसी से छिपी नहीं है। जान-जोखिम में डालकर दोनों योद्धाओं ने समाज में इतिहास रचा है,पुलिसकर्मियों ने अपराध और अपराधियों की परिधि से बाहर निकलकर प्रभावित परिवारों की रसोई तक की व्यवस्था संभाली है तो कलमकारों ने कोरोना काल मे अंतिम छोर की समस्या को उठाकर प्रशासन तक आवाज पहुंचाई है। प्रभावित परिवारों की कलमकार आवाज बने तो पुलिसकर्मियों ने उसका समाधान किया। इसी के चलते दोनों की कोरोना योद्धाओं का सम्मान सपा छात्रसभा के नेता सोनू तोमर ने भव्य स्वागत करते हुए उन्हें स्मृति चिन्ह भेंट किये। इस दौरान इंस्पेक्टर सुनील यादव ने कहा समाज ने पहली बार पुलिस के सकारात्मक रुख को देखा है,जिसकी चारों ओर तारीफ़ हुई है। इससे अब उनकी ज़िम्मेदारी और बढ़ गयी है। जिसके लिए वह हरसंभव प्रयास करेंगे कि अब पुलिसकर्मियों को लोग अपने साथी के तौर पर देंखे। इस दौरान प्रिन्स द्विवेदी,अखिलेश सविता,जिला सचिव प्रबलप्रताप सिंह ने भी संबोधन किया। इस दौरान अमखेड़ा प्रधान रामशरण दौहलिया,सत्यपाल कुशवाहा,संकर द्विवेदी,अहमद रजा,अंकित,रोहित,अशीष उदैनिया,कमल मिश्रा,दीपक उदैनिया,डॉ विनोद कुशवाहा मनोज शिवहरे,अवधेश विश्वकर्मा, अजीत उपाध्याय,अाशीष द्विवेदी, दीपक राजावत आदि लोग मौजूद रहे ।






Leave a comment