
उरई। बुंदेलखंड के जालौन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज आत्मनिर्भर उत्तर प्रदेश रोजगार अभियान का शुभारंभ किया। इस दौरान उन्होंने उरई के डकोर विकास खंड में बरहा गांव के पास चल रहे बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे में काम कर रहे वर्ध गांव के मजदूर दीपू से वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से बात की।
पीएम मोदी ने दीपू से पूछा कहां से आए हो, कब से काम कर रहे हो, कितने रुपए मिल रहे हैं। जवाब में दीपू ने बताया कि वह हैदराबाद में काम करता था। लाक डाउन में नौकरी छूट गई तो गांव लौट आया। एक महीने की भागदौड़ के बाद उसे बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे निर्माण कार्य में तकनीकी मजदूरी करने का काम मिल गया। पीएम ने कहा अब घर लौट आए हो तो पत्नी मां बच्चे सभी बहुत खुश होंगे। इसके अलावा पीएम ने बताया कि एक्सप्रेस वे निर्माण के बाद पूरे बुंदेलखंड में विकास का पहिया तेजी से घूमेगा। कई नए उद्योग भी स्थापित होंगे जिनसे हजारों बेरोजगारों को रोजगार मिलेगा। पीएम मोदी ने एक्सप्रेस वे योजना के लिए सीएम योगी की भी प्रशंसा की। इस मौके पर डीएम डा. मन्नान अख्तर ने बताया कि फिलहाल एक्सप्रेस वे में आठ सौ प्रवासी मजदूर काम कर रहे हैं। इनकी संख्या और बढ़ाई जाएगी। बुुंदेलखंड एक्सप्रेस वे का निर्माण करने वाली गावर कंपनी के परियोजना निदेशक विक्रम सिंह ने बताया कि तकनीकी मजदूरों के लिए कंपनी में काम है जो गैर तकनीकी हैं उनके लिए फिलहाल अभी काम के लिए इंतजार करना होगा क्योंकि मिट्टी के काम में गैर तकनीकी मजदूरों का ज्यादा काम नहीं होता है।






Leave a comment