उरई। रामपुरा निवासी पुष्पेंद्र यादव को यदुवंशी क्षत्रिय महासभा की युवा इकाई का जिला उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया है।
यदुवंशी क्षत्रिय महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष मनीष नंद यादव के निर्देश पर युवा प्रदेश प्रभारी रोहित यादव सिलउआ की संस्तुति के आधार युवा शाखा के जिलाध्यक्ष कपूर यादव ने पुष्पेंद्र यादव की कर्मठता, लगनशीलता और संगठन क्षमता को देखते हुए उन्हें जिला उपाध्यक्ष घोषित किया है। तांकि यदुवंशी क्षत्रिय युवाओं को मजबूती से संगठित किया जा सके।






Leave a comment