उरई। आज शनिवार की शाम केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी द्वारा मोदी सरकार का एक वर्ष पूरा होने के उपलक्ष्य में उपलब्धियां बताने के लिए आयोजित की जाने वाली वर्चुअल रैली को सुनने की उत्सुकता अधिक से अधिक लोगों में है।
इस क्रम में भाजपा के युवा नेता सुमित प्रताप सिंह कुछ दिनों से लगातार युवाओं और वरिष्ठ प्रमुखजनों से संपर्क का अभियान चला रहे हैं जिसमें लोगों को बताया जा रहा है कि 27 मई की शाम 5 बजे केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के इस महत्वपूर्ण संबोधन को फेसबुक, इंस्टाग्राम पर लोगों को जोड़कर अनिवार्य रूप से सुनें। वरिष्ठजनों से परिवार के साथ उनके संबोधन का लाभ उठाने की अपील उनकी टीम ने की। सुमित प्रताप सिंह के अलावा इस अभियान में विनियन दुबे, निमिष निरंजन और अर्पण शुक्ला आदि भी साथ रहे।






Leave a comment