कालपी। कालपी नगर में नगर पालिका परिषद कालपी का एक कर्मचारी व स्वास्थ्य केंद्र कालपी की एक आशा बहू के कोरोना संक्रमित की रिपोर्ट आने के बाद नगर के भट्टीपुरा व राजघाट इलाके को सेनेटाइज करके सील किया गया तथा कोरोना संक्रमित के संपर्क में आए लोगों की सूची तैयार की जा रही है।
शनिवार की दोपहर नगर में एक साथ दो लोग कोरोना संक्रमित पाए जाने की रिपोर्ट आते ही स्थानीय प्रशासन अलर्ट हो गया। नगर पालिका परिषद कालपी का एक और कर्मचारी जो कि भट्टीपुरा कालपी का निवासी है कोरोना संक्रमित पाया गया। इसके अलावा स्वास्थ्य विभाग कालपी की राजघाट निवासी आशा बहु भी कोरोना संक्रमित पाई गई। उपजिलाधिकारी कौशल कुमार के नेतृत्व में एक बार फिर भट्टीपुरा इलाके को सेनेटाइज कराया गया तथा राजघाट को हाट स्पाट घोषित किया गया। कोरोना संक्रमित दोनों लोगों की कांटेक्ट हिस्ट्री निकाली जा रही है। वहीं नगर पालिका के अभी कई लोगों की जांच रिपोर्ट आना शेष है।
—
पूल टेस्टिंग के लिए मंगाई गई मोबाइल वैन
स्थानीय प्रशासन द्वारा कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए अथक प्रयास किए जा रहे हैं। ऐसे में उपजिलाधिकारी कालपी कौशल कुमार की संवेदनशीलता के चलते कोरोना काल में जो कार्य किया गया वह सराहनीय है। आज उन्होंने नगर पालिका परिषद कालपी में पूल टेस्टिंग के लिए मोबाइल वैन मंगाकर नगर के शेष रह गए फल, सब्जी, मिठाई व चाट वालों के सैंपुल लिए गए।






Leave a comment