उरई। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद इलाहाबाद बोर्ड ने हाईस्कूल व इंटरमीडिएट का परिणाम घोषित कर दिया। हालांकि इस बार जनपद के छात्र छात्राओं का प्रदेश स्तर पर प्रदर्शन देखने को नहीं मिला लेकिन कुछ विद्यालयों के छात्र छात्राओं ने बेहतर अंक पाकर जनपद का नाम रोशन किया है। छात्र छात्राओं की इस उपलब्धि पर विद्यालय प्रबंध तंत्र ने मेधावी छात्र छात्राओं को मिठाई खिलाकर उनकी हौसला अफजाई की तो वहीं उनके परिजन भी खासे प्रसन्न दिखे।
करमेर रोड स्थित रामजी लाल पांडेय बालिका इंटर कालेज उरई की छात्राओं ने हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी विद्यालय को गौरवान्वित करने का काम किया है। हाईस्कूल की तीन छात्राओं ने जनपद में परचम लहराया। छात्रा प्रियांशी श्रीवास्तव 92.16 प्रतिशत अंक पाकर हाईस्कूल में पहला स्थान प्राप्त किया तो वहीं वर्षा सिद्धि ने 91.19 प्रतिशत अंक पाकर दूसरा स्थान प्राप्त किया। वहीं पारुल विश्वकर्मा ने 90.5 प्रतिशत अंक पाकर जनपद में चौथा स्थान प्राप्त किया। वहीं इंटर की छात्रा शिवानी वर्मा, अदिति द्विवेदी, अंजलि ने बेहतर अंक पाकर विद्यालय को गौरवान्वित किया। छात्राओं की सफलता पर विद्यालय प्रबंध तंत्र खुशी से फूला नहीं समा रहा। विद्यालय के प्रबंधक शील पांडेय, प्रधानाचार्य सरोज ठाकुर, व्यवस्थापक दीपक पांडेय ने मेधावी छात्राओं को मिठाई खिलाकर उनका हौसला बढ़ाया।
इनसेटसरस्वती ज्ञान मंदिर इंटर कालेज के छात्र ने किया जनपद टाप
सरस्वती ज्ञान मंदिर इंटर कालेज माधौगढ़ के छात्र सुमित सिंह चौहान ने माध्यमिक शिक्षा परिषद वर्ष 2020 की बोर्ड परीक्षा में 87.04 प्रतिशत अंक पाकर जनपद में पहला स्थान प्राप्त किया। विद्यालय के प्रबंधक जगत सिंह यादव, उप प्रबंधक शिवेंद्र प्रताप सिंह यादव, प्रधानाचार्य रामवीर सिंह भदौरिया ने इंटर टापर सुमित सिंह को माला पहनाकर एवं मिठाई खिलाकर बधाई दी और उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस मौके पर शिक्षक नरेंद्र सिंह, राहुल सिंह, आशीष कुमार, संदीप सिंह, अनिल पांडेय, मोहन सिंह, जितेंद्र सिंह तथा कई शिक्षक मौजूद रहे। वहीं हाईस्कूल में अंजलि सिंह रावत ने तहसील स्तर पर पहला स्थान प्राप्त किया। इनके साथ साथ अनन्या डेंगरे एवं खुशी सोनी ने भी विद्यालय को गौरवान्वित किया। इंटर में आशीष कुमार सिंह, अमन सिंह राजपूत, हर्ष वर्धन, राज ने भी बेहतर प्रदर्शन किया।
एसआर इंटर कालेज उरई के छात्र शिवम कुमार ने इंटरमीडिएट परीक्षा में जनपद में तीसरा स्थान प्राप्त कर विद्यालय की गरिमा को बनाए रखा और यह साबित कर दिया कि उक्त विद्यालय में शिक्षकों द्वारा दी जा रही शिक्षा काफी हद तक बेहतर है। विद्यालय के प्रधानाचार्य रमाकांत द्विवेदी ने बताया कि हाईस्कूल एवं इंटर में छात्र छात्राओं ने बेहतर अंकों के साथ सफलता प्राप्त की है। जहां शिवम कुमार ने 429 अंक पाकर जनपद में तीसरा स्थान प्राप्त किया है तो वहीं ऋषभ कुमार, ऋषभ त्रिपाठी, बालिकाओं में आकांक्षा यादव, सुपर्णा चौधरी, सुजाता गौतम ने बेहतर अंकों के साथ परीक्षाओं को उत्तीर्ण किया। इसी प्रकार हाईस्कूल में रवि पांचाल, अभि राजपूत, कुशाग्र कंथरिया ने विद्यालय को गौरवान्वित किया। बालिकाओं में मनु कौशिक, श्रुति गुप्ता, पायल गुप्ता ने भी अच्छे अंक प्राप्त किए। सफल छात्र छात्रआओं को विद्यालय के चेयरपर्सन डा. सीपी गुप्ता, प्रबंधक अशोक कुमार राठौर सहित समस्त शिक्षक शिक्षिकाओं ने शुभकामनाएं दी एवं उनका उत्साहवर्धन किया।
यूपी बोर्ड की हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट की परीक्षाओं के परिणाम आने से अच्छे अंक पाने वाले मेधावी खुशी से चहक उठे। नगर के रसकेंद्री देवी इंटर कालेज के बच्चों ने शानदार प्रदर्शन किया। हाईस्कूल में विकास पुत्र भूपेंद्र ने 515 अंक तथा इंटरमीडिएट में राधा पुत्री धर्मेंद्र ने 400 विद्यालय में सर्वाधिक अंक पाकर  विद्यालय व परिवार का नाम रोशन किया है। इसके अतिरिक्त कई अन्य बच्चों ने भी उत्कृष्ट अंक हासिल कर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया है। जब इन बच्चों से बात की गई तो उन्होंने बताया कि परिणाम संतोषजनक है। अब आगे और अधिक मेहनत से अपने निर्धारित लक्ष्य तक पहुंचना है। विद्यालय प्रबंध तंत्र ने सभी छात्र छात्राओं को उत्तम परिणाम के लिए बधाई दी। विद्यालय के प्रधानाचार्य विनय कुमार सिंह एवं प्रबंध निदेशक राजा भदौरिया ने सफल छात्र छात्राओं को शुभकामनाएं दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

Leave a comment

I'm Emily

Welcome to Nook, my cozy corner of the internet dedicated to all things homemade and delightful. Here, I invite you to join me on a journey of creativity, craftsmanship, and all things handmade with a touch of love. Let's get crafty!

Let's connect

Recent posts