कालपी। समाजवादी पार्टी के नगर अध्यक्ष ने पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ तांगे से उपजिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर राज्यपाल को संबोधित पांच सूत्रीय मांग पत्र उपजिलाधिकारी को देते हुए सरकार के हर मोर्चे पर फेल होने पर बर्खास्त करने की मांग की।
समाजवादी पार्टी के प्रांतीय नेतृत्व के आह्वान पर कालपी नगर अध्यक्ष अजमत खान पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ तांगे पर बैठकर तहसील मुख्यालय पहुंचे जहां सरकार की जन विरोधी नीतियों के खिलाफ नारेबाजी की। वहीं नगर अध्यक्ष अजमत खान ने राज्यपाल को संबोधित पांच सूत्रीय मांग पत्र देते हुए कहा कि सरकार जिन मुद्दों को लेकर सत्ता में आई थी उन पर वह पूरी तरह फेल है। डीजल पेट्रोल के दामों में बढ़ोत्तरी ने जनता की कमर तोड़ दी है। बेरोजगार व प्रवासी नागरिक रोजगार के लिए परेशान हैं। कोरोना महामारी में सरकार तीन माह का बिजली बिल माफ करे तथा आनलाइन पढ़ाई के लिए इंटरनेटसुविधा फ्री में दे। साथ ही कोरोना में किस मद में कितना खर्च किया गया है इसका हिसाब दे। ज्ञापन में सरकार की विफलताओं पर बर्खास्त करने की मांग की गई। इस दौरान नगर अध्यक्ष अजमत अली, अजीत सिंह यादव युवजन सभा के निर्वतमान प्रदेश सचिव, अजहर बाबा, शिवम यादव, सौरभ सोनकर, रामखिलावन यादव, आशीष गुप्ता, दिलीप यादव, राजकुमार बाल्मीकि, मो. दानिस, उवैश पठान, विश्वजीत गुप्ता आदि उपस्थित थे।
डीजल पेट्रोल मूल्य वृद्धि सहित पांच सूत्रीय मांगों को लेकर सपा ने सौंपा ज्ञापन
माधौगढ़। माधौगढ़ में डीजल व पेट्रोल में बढ़ोत्तरी हो जाने पर आज समाजवादी पार्टी ने पांच सूत्रीय मांगों को लेकर राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन उपजिलाधिकारी माधौगढ़ सालिकराम को सौंपा। ज्ञापन देने वालों में विक्रम सिंह यादव विधानसभा प्रभारी, जंगबहादुर सिंह, मुन्नीलाल प्रजापति, रामलक्ष्मण विश्वकर्मा, राजकुमार प्रजापति, अरविंद दोहरे, नाथूराम कुशवाहा, माताप्रसाद पाल, हरिशंकर पाल, तेजपाल यादव, राजू सेंगर, सत्येंद्र कुशवाहा उम्मेद यादव, सुभाष प्रजापति, प्रमोद विश्वकर्मा, सुखवीर यादव, आमिर खान, रोहित मिश्रा, जितेंद्र यादव, जंगबहादुर भगवानपुरा सहित सपा के दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Leave a comment

I'm Emily

Welcome to Nook, my cozy corner of the internet dedicated to all things homemade and delightful. Here, I invite you to join me on a journey of creativity, craftsmanship, and all things handmade with a touch of love. Let's get crafty!

Let's connect

Recent posts