माधौगढ़। तहसील क्षेत्र के ग्राम रुद्रपुरा में चोरों ने दो लाख पचास हजार के सामान पर हाथ साफ कर दिया।
बताया गया कि रुद्रपुरा निवासी रामनरेश सिंह पुत्र राजेंद्र सिंह मिठाई वाले दुकानदार के यहां रात्रि लगभग साढ़े बारह और एक बजे के बीच मे चोरों ने उनके घर में घुसकर कमरे में रखे नगदी एवं सामान को अपने कब्जे में लेकर भाग निकले। घर के सदस्यों ने बताया कि कमरे में रामनरेश की पत्नी किरन, पुत्री शिवानी (18 वर्ष) व पुत्र अंकुश (13 वर्ष) के साथ सो रही थी तभी चार पांच चोर पीछे छत से सीढिय़ों से होते हुए अंदर पहुंचे और ताला तोडक़र कमरे के अंदर रखे सुटकेश, बक्शा में रखे सात हजार रुपए नगद, सोने, चांदी के आभूषण ले गए। बताया गया कि गृहस्वामी ने विरोध करने की कोशिश की तो चोरों ने बंदूक लगाकर जान से मारने की धमकी दी। शिवानी की शादी लाक डाउन के चलते रोक दी थी। इसके पूर्व चोरों ने एक और शादी वाले घर अंकुर सिंह पुत्र धीरज सिंह के घर को निशाना बनाया लेकिन महिलाअओं के जागने पर वहां से भाग निकले। महिलाओं ने डायल112 पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलने पर डायल112 जब तक मौके पर पहुंची चोर रफूचक्कर हो गए। चोरों ने दूसरे घर से भी लाखों रुपए का सामान पार कर दिया सुबह कोतवाल सुनील यादव एवं एसआई योगेंद्र ने मौके पर पहुंचकर छानबीन की।






Leave a comment