कदौरा। क्षेत्र के ग्रामीणांचल में बीती रात घर में अकेली विवाहिता को देख ग्रामीण युवक ने घर में घुसकर युवती को बुरी नियत से दबोच लिया एवं दुष्कर्म के प्रयास पर महिला के चीखने चिल्लाने पर आरोपी मौके से फरार हो गया। विवाहिता के पति द्वारा पुलिस को सूचना दी गई।
ज्ञातव्य हो कि थाना कदौरा क्षेत्र के ग्रामीणांचल निवासी व्यक्ति द्वारा पुलिस को तहरीर देकर बताया गया कि वह बीती शनिवार की रात नौ बजे के लगभग खाना खाकर गांव में निकल गया। घर में उसकी पत्नी अकेली थी तभी गांव का ही युवक दीपू उसे अकेला देख बुरी नियत से घर में घुस गया व उसकी पत्नी को दबोच कर छेडख़ानी करते हुए दुष्कर्म का प्रयास करने लगा। बचाव में विवाहिता के चीखने चिल्लाने पर पड़ोसी उस और दौड़े तो आरोपी दीवाल फांदकर घर से फरार हो गया। जानकारी होने पर विवाहिता के पति द्वारा देर रात थाने पहुंचकर पुलिस से शिकायत करते हुए कार्रवाई की मांग की गई। रात में ही पुलिस द्वारा गांव में कई जगह पर आरोपी की तलाश की गई लेकिन आरोपी का कोई सुराग नहीं लगा। मामले में निरीक्षक जितेंद्र सिंह द्वारा बताया गया कि तहरीर मिली है। मामले की जांच की जा रही है।






Leave a comment