कोंच। नगर के मोहल्ला मालवीय नगर निवासी एक युवक की कोरोना रिपोर्ट रविवार को पाजीटिव आने से मोहल्ला मालवीय नगर को रेड जोन बनाते हुए उस एरिया के ढाई सौ मीटर एरिया तक आने जाने पर पाबंदी लगा दी गई है। इस एरिया में आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति आनलाइन माध्यम के द्वारा की जाएगी।
कोरोना पाजीटिव निकला युवक सीएचसी नदीगांव में अपनी सेवाएं दे रहा था। जैसे ही उसकी रिपोर्ट कोरोना पाजीटिव आई वैसे ही तत्काल सीएचसी प्रभारी देवेंद्र भिटौरिया ने सीएचसी को चौबीस घंटे के लिए बंद करने का आदेश जारी कर दिया। उन्होंने बताया कि जब तक सीएचसी का सेनेटाइजेशन नहीं हो जाता है तब तक इसे आम नागरिकों के लिए नहीं खोला जाएगा। नगर में प्रत्येक दिन नए नए मोहल्लों में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ती ही जा रही है और नए नए एरिया रेड जोन घोषित होते जा रहे हैं जिसके कारण प्रशासन के साथ साथ जनता भी हलकान व परेशान दिख रही है। उक्त युवक के कोरोना पाजीटिव निकलने से तहसील क्षेत्र में कुल संक्रमितों की संख्या 67 हो गई है।
कालपी तहसील में 31 संक्रमितों में 28 हो चुके स्वस्थ
कालपी। कालपी तहसील में कोरोना की महामारी से अब तक कुल 31 व्यक्ति संक्रमित हुए हैं जिनमें कदौरा में तीन में से तीन संक्रमित व्यक्ति स्वस्थ हो चुके हैं। इसके अलावा कालपी में 28 में से 24 व्यक्ति स्वस्थ हो चुके हैं। कुल 31 संक्रमित व्यक्तियों में से 28 स्वस्थ हो गए हैं। दस रेड जोन इलाकों में से दो ग्रीन व पांच आरेंज जोन में परिवर्तित हो चुके हैं। वर्तमान में मात्र तीन रेड जोन हैं। उक्त जानकारी उपजिलाधिकारी कालपी कौशल कुमार ने देते हुए बताया कि इसका तात्पर्य यह नहीं है कि अब कोई खतरा नहीं है अपितु संदेश है कि सावधानी निरंतर बरतनी है। सावधान रहें सुरक्षित रहें तथा समाजिक दूरी, मास्क व सेनेटाइजर का प्रयोग करें तथा भीड़भाड़ वाले इलाके में जाने से बचें।






Leave a comment