
रेडक्रास सोसायटी ने मास्क व सेनेटाइजर का वितरण कर बताए कोरोना से बचाव के उपाय
उरई। भारतीय रेडक्रास सोसायटी द्वारा महिला जिला चिकित्सालय व मुख्य चौराहे पर मास्क व सेनेटाइजर का वितरण किया गया और लोगों को कोरोना से बचने के उपाय बताते हुए कहा गया कि बेवजह घर से न निकलें। जब जरूरत हो तभी घर से निकलें और सोशल डिस्टेंस का पालन करें।
भारतीय रेडक्रास सोसायटी के अध्यक्ष डा. मन्नान अख्तर के निर्देश पर रेडक्रास सोसायटी के सचिव युद्धवीर कंथरिया की मौजूदगी में जिला महिला चिकित्सालय व जिला चिकित्सालय में मुख्य चिकित्साधिकारी डा. अल्पना बरतारिया के नेतृत्व में मास्क व सेनेटाइजर का वितरण किया गया। इस मौके पर रेडक्रास सोसायटी के सचिव युद्धवीर कंथरिया ने कहा कि जनपद की सभी तहसीलों में मास्क व सेनेटाइजर का वितरण रेडक्रास सदस्यों द्वारा कराया जा रहा है। इसके साथ ही कोरोना को लेकर जागरूकता अभियान भी चलाया जाएगा जिसमें कोरोना से बचाव के उपाय बताते हुए हजारों की संख्या में पंपलेट वितरित किए जाएंगे। इस मौके पर डा. रेनू चंद्रा, दीपक अग्निहोत्री, लक्ष्मण दास बाबानी, अलीम सर, डा. नरेश वर्मा, रामकुमार सोनी, पुरुषोत्तम दास घंटी, महावीर तरसौलिया, डा. सुग्रीव बाबू, पंकज कसाब, धर्मेंद्र कुमार, रामकुमार आदि मौजूद रहे।






Leave a comment