
कुठौंद। एक तरफ जहां पूरा देश कोरोना महामारी से जूझ रहा है और केंद्र व प्रदेश सरकारें सफाई अभियान पर पूरा जोर दे रही हैं वहीं कुछ जिम्मेदार लोग अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं। उनको शायद सफाई व स्वच्छता से कोई भी लेनादेना नहीं है। एेसा ही कुछ नजारा भदेख गांव में देखने को मिल रहा है।
ग्राम भदेख में तो हर एक गली कीचड़ में तब्दील हो चुकी है। नालियां कीचड़ से लबालब भरी हैं। वहीं भगवानदास निषाद के दरवाजे रोड पर तालाब बना हुआ है। इसके अलावा शमसान घाट जाने वाला रास्ता पूरा कीचड़ में तब्दील है। बीच रास्ते में बारह महीने से पानी भरा रहता है। भदेख की एेसी स्थिति देखकर ग्रामीणों में रोष है और बीमारी फैलने के डर से भयभीत भी हैं। सफाई कर्मी की बात करें तो गांव में एक ही सफाई कर्मी है वह भी प्रधान की उंगलियों पर नाचता है। प्रधान अपने दरवाजे और अपने लोगों के दरवाजे ही सफाई करवाते हैं। अन्य गांव से गलियों से उसको कोई भी लेनादेना नहीं है। ग्रामवासियों ने इसकी शिकायत कई बार की लेकिन एक भी बार कोई सुदृढ़ समाधान नहीं हो सका।






Leave a comment