कदौरा। बहन के यहां विवाद मारपीट की सूचना मिलने पर पहुंचे युवक को उसके ही बहनोई ने लाठी मारकर घायल कर दिया जिसे आनन फानन में अस्पताल ले जाया गया जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। जानकारी होने पर परिजनों द्वारा पुलिस को सूचना दी गई है।
ज्ञातव्य हो कि थाना कदौरा क्षेत्र के ग्राम बबीना निवासी प्रेमचंद्र (36 वर्ष) पुत्र रामनाथ पेंटर बुधवार को अपनी बहन की ससुराल ग्राम गढ़ा थाना आटा बहन की मारपीट की सूचना मिलने पर गया था। उसके पहुंचते आक्रोशित बहनोई द्वारा प्रेमचंद्र के सिर में भी लाठी से वार कर दिया गया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना मिलने पर घायल के परिजन मौके पर पहुंचे और घायल को जिला अस्पताल उपचार के लिए ले गए लेकिन उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। मृतक के भाई अजय द्वारा थाना आटा व चौकी इटौरा पहुंचकर पुलिस को मामले की सूचना दी गई एवं बताया कि उसकी बहन कल्पना का विवाह वर्ष 2007 में गढ़ा निवासी हिमांचल से हुआ था जो कि शुरूआत से ही बहन के साथ मारपीट करता था। कई बार समझाने के बावजूद वह नहीं माना और अब उसने भाई की ही हत्या कर दी। घटना से मृतक की पत्नी व बच्चों का रो रोकर बुरा हाल है। मृतक गफूर खां डिग्री कालेज में चपरासी का कार्य कर अपने परिवार का भरण पोषण करता था। चौकी इंचार्ज जितेंद्र कुमार द्वारा बताया गया कि परिजनों द्वारा सूचना दी गई है।

Leave a comment

Recent posts