जालौन। घर में लगे जामुन के पेड़ से जामुन तोड़ते समय पैर फिसलने से अधेड़ महिला के छत से नीचे गिरने से महिला की मौत हो गई।
कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला हृदेशाह बजरिया निवासी हाजी सिद्दीकी उर्फ छिद्दी के मकान के बगल में जामुन का पेड़ लगा है। उस पर बच्चे जामुन तोड़ रहे थे। उसी दौरान उनकी पच्चीस वर्षीय पत्नी जुमरत जामुन के पेड़ पर पैर रखकर जामुन तोडऩे लगी तभी अचानक उनका पैर फिसल जाने से वह असंतुलित होकर जमीन पर आ गिरी। सिर में चोट लगने से वह मौके पर ही बेहोश हो गई। परिजनों को जैसे ही उनके गिरने का पता चला तो उन्हें लेकर तुरंत सीएचसी पहुंचे जहां डाक्टरों ने उन्हें देखते ही मृत घोषित कर दिया।






Leave a comment