उरई। कोटरा थाना क्षेत्र में नहाने गए युवक की बेतवा में डूबकर मौत हो गई।
प्राप्त समाचार के अनुसार कोटरा थाना क्षेत्र के ग्राम पिण्डारी के निवासी प्रताप राजपूत का 22 वर्षीय पुत्र विक्रम शुक्रवार को सुबह सलाघाट पर बेतवा में नहाने गया था। जहां गहरे पानी में चले जाने की वजह से डूबकर उसकी मौत हो गई। खबर मिलने पर प्रभारी निरीक्षक आर के सिंह ने मौके पर पहुंच कर गोताखोरों की मदद से नदी में उसकी तलाश कराई। शव बरामद होने पर पंचनामा भरवाकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया।

Leave a comment

Recent posts