
एट। तेज रफ्तार बाइक को अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी जिससे बाइक सवार उछलकर सडक़ पर गिर पड़ा और उसको गहरी चोटें आई। हादसा होते ही हाइवे पर हडक़ंप मच गया। राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने हाइवे की एंबुलेंस से युवक को अस्पताल में भर्ती कराया जहां हालत नाजुक होने पर झांसी रिफर कर दिया गया जहां पर इलाज के दौरान युवक ने दम तोड़ दिया।
एट थाना क्षेत्र के झांसी कानपुर हाइवे गिरथान के पास आमिर खान (19 वर्ष) पुत्र सरताज खान निवासी देदर थाना चिरगांव उरई से बाइक से काम निपटाकर अपने गांव जा रहा था। जैसे ही वह गिरथान हाइवे के करीब पहुंची तभी पीछे से आ रहे तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने उसे जोरदार टक्कर मार दी जिससे युवक उछलकर सडक़ पर गिर गया। सिर में हेलमेट लगाने के बावजूद भी शरीर में गहरी चोट आई। हादसा होते ही हाइवे पर हडक़ंप मच गया। राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने हाइवे की एंबुलेंस से उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया जहां पर डाक्टरों ने हालत गंभीर होने के चलते उसे झांसी के मेडिकल कालेज रिफर कर दिया जहां इलाज के दौरान आमिर ने दम तोड़ दिया। वहीं परिजनों को हादसे की खबर लगते ही वह मेडिकल कालेज पहुंच गए। वहीं युवक के घर में मौत की खबर से कोहराम मच गया। एट थाना प्रभारी निरीक्षक कमलेश कुमार प्रजापति का कहना है कि टक्कर मारने वाले वाहन की जांच पड़ताल की जा रही है। जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।






Leave a comment