
उरई | क्रीड़ा,साहित्य,सांस्कृतिक , स्काउट व विज्ञान के क्षेत्र में जनपद चैंपियन श्री गाँधी इंटर कॉलेज उरई के छात्र-छात्राओं का माध्यमिक शिक्षा परिषद की हाई स्कूल एवं इंटरमीडिएट परीक्षा में भी दबदबा कायम रहा | विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी हाई स्कूल परीक्षा में 93 %एवं इंटरमीडिएट परीक्षा में 94% विद्यालय का परीक्षा फल रहा जिसमे इंटर के 305 छात्रों ने 109 ने प्रथम व 169 ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।
हाई स्कूल में आकांक्षा सिंह,अंजू ओमरे,हेमा राजपूत ,संदीप कुमार,अनामिका सोनी,सहित 20 बच्चों ने 80% अधिक अंक प्राप्त किये एवं इंटरमीडिएट परीक्षा में स्वेता अहिरवार,कृष्णकांत राजपूत, शिवम कुमार,प्रियांशी तिवारी,विकास सिंह ,हिमानी ने 80% से अधिक व खुसबू ,सोनालिका अग्रवाल,उपासना देवी,मीनाक्षी सावरकर ,खुशबू राजपूत, गायत्री देवी,सपना ओमरे आदि ने 75 %से अधिक अंक प्राप्त किये।
विद्यालय की प्रबंधिका श्रीमती इंदु शर्मा,प्रधानाचार्य डॉ0 रवि शंकर अग्रवाल,भूपेंद्र सिंह ,विजय श्रीवास्तव, प्रदीप dixit,अशोक सिंह,शैलेश कुमार,मनोज राजपूत, जितेंद्र वर्मा,चंद्रकेश राम,अमृत सिंह,सुजीत पालीवाल, प्रभाकर वाजपेयी ,सुभाष चंद्र आदि ने हर्ष व्यक्त किया।
–समाचार में फायल फोटो इस्तेमाल किया गया है






Leave a comment