
माधौगढ़- एक छोटे से प्रयास ने सफलता का बीज बो दिया। कोतवाली में बैठे अचानक एसडीएम और सीओ की मन में ख्याल आया कि आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों की नवोदय के लिए तैयारी कराई जाए और समाज के कुछ लोगों के सहयोग से लक्ष्य नवोदय को 21 दिसंबर को मूर्त रूप दिया गया। नतीजतन खंड शिक्षा अधिकारी के सहयोग से सरकारी स्कूल के बच्चों और बच्चियों को नवोदय की तैयारी कराई जाने लगी। जिसकी देखरेख स्वयं एसडीएम सालिकराम,तत्कालीन सीओ राहुल पांडेय,नायब तहसीलदार चंद्रकांत तिवारी, तत्कालीन इंस्पेक्टर जेपी पाल और खंड शिक्षा अधिकारी सर्वेश कुमार सिंह ने करते हुए अथक मेहनत की। घने कोहरे में सरकारी और प्राइवेट अध्यापकों के माध्यम से बच्चों को नवोदय की तैयारी शुरू हुई तो महज़ 20 दिनों की मेहनत में हरौली प्राथमिक विद्यालय के शैलेन्द्र पुत्र वीरपाल ने नवोदय की परीक्षा में सफ़लता प्राप्त कर लक्ष्य नवोदय के उद्देश्य का मान रख दिया। यही नहीं जिन्होंने इस लक्ष्य नवोदय में अपना समय दिया उनका भी सीना चौड़ा कर दिया। अधिकारियों के मन के विचारों ने अपना कीर्तिमान स्थापित कर दिया,काश!यह तैयारी पूरी साल करा दी जाए तो निश्चित तौर पर काफी विद्यार्थी सफ़लता हासिल कर पिछड़े क्षेत्र का नाम रोशन कर देंगे।






Leave a comment