जालौन। घर के बाहर खड़ी स्कार्पियो गाड़ी में अराजकतत्वों ने रात में आग लगा दी जिससे गाड़ी जलकर नष्ट हो गई है। पीडि़त वाहन स्वामी ने मामले की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की।
कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला तोपखाना निवासी मुजीब खां पुत्र मंजूर ने पुलिस को बताया कि उसके पास स्कार्पियो गाड़ी है। उसकी मोहल्ले में कोई रंजिश भी नहीं है। रात में उसने गाड़ी अपने घर के बाहर खड़ी की थी और वह घर में जाकर सो गया। रात में करीब एक बजे जब उसकी नींद खुली तो घर के बाहर से धुआं निकल रहा है। जब उसने बाहर जाकर देखा तो किसी तो उसकी गाड़ी में आग लगा दी थी। आग में उसकी गाड़ी धू धूकर जल रही थी। गाड़ी को जलता देखकर उसने आसपास के लोगों को बुलाया और आग बुझाने का प्रयास किया। जब तक आग को बुझाया जाता तब तक उसकी गाड़ी जलकर नष्ट हो चुकी थी। पीडि़त ने गाड़ी मेें आग लगाने वाले अराजकतत्वों के खिलाफ कार्रवाई की गुहार कोतवाली पुलिस से लगाई है। वहीं पीडि़त की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ आग लगाने का मामला दर्ज कर जांच शुरू की।






Leave a comment