
उरई। उत्तर प्रदेश के बलिया शहर में महिला पीसीएस अफसर द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या के मामले पर जनपद में भी नगर पालिकाओं में शोक व्याप्त है। नगर पालिकाओं और नगर पंचायतों में अधिशाषी अधिकारियों ने दो मिनट का मौन धारण कर महिला अफसर की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की। बाद में एक ज्ञापन अपर जिलाधिकारी को सौंपा और मांग की कि जांच की जाए कि महिला अधिकारी ने आखिर किन परिस्थितियों में आत्महत्या करने जैसा कदम उठाया।
दिए गए प्रार्थना पत्र में अधिशाषी अधिकारी उरई संजय कुमार सहित प्रद्युम्न कुमार, राजेश कुमार, एसके दोहरे, वीपी यादव आदि ने अवगत कराया कि नगर पंचायत जनपद बलिया में तैनात अधिशाषी अधिकारी मणिमंजली राय का खुदकुशी करना बहुत ही दुखदाई एवं हृदय विदारक घटना है। उन्होंने कहा कि नगर निकाय की कार्यप्रणाली का दबाव नहीं झेल पाने एवं स्थानीय स्तर पर नकारात्मक शक्तियों के दबाव के चलते महिला अधिकारी उक्त कदम उठाने पर मजबूर हुई इसलिए जरूरी है कि अवांछित कार्यों के दबाव में आकर आगे भी इस तरह की घटनाएं न घटें इसलिए उक्त घटना की उच्चस्तरीय जांच करवाई जाए और दोषियों का पता लगाकर कठोर कार्रवाई की जाए। साथ ही साथ मृतक के परिजनों को समस्त शासकीय लाभ भी अविलंब दिए जाएं।






Leave a comment