
उरई। नेशनल हाइवे पर आटा थाना क्षेत्र के चमारी नाला पर तेज रफ्तार ट्रक ने पीछे से बखराई करके उरई की तरफ जा रहे ट्रैक्टर में टक्कर मार दी जिससे टैक्टर सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें पुलिस ने इलाज के लिए भेजा।बुधवार को सुशील नागर पुत्र विनोद नागर अपने भाई अमित के साथ आटा थाना क्षेत्र के ग्राम चमारी में खेत की बखराई करने के लिए आए थे। बखराई करके वह वापस अपने गांव लौट रहे थे। इस दौरान वह चमारी नाला के पास पहुंचे तभी पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने टैक्टर में टक्कर मार दी जिससे टैक्टर पलट गया और उसमें सवार दोनों भाई घायल हो गए। घटना को अंजाम देकर ट्रक मौके से फरार हो गया। राहगीरों में हादसे को देख हडक़ंप मच गया और उन्होंने घटना की खबर पुलिस को दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल दोनों भाइयों को इलाज के लिए भेजा जबकि ट्रक मौके से फरार हो गया।






Leave a comment